एक्सप्लोरर
अब Mahindra लॉन्च करने जा रही Thar Sports, कीमत से फीचर्स तक जानिए सब
Mahindra Thar Sports: महिंद्रा जल्द थार स्पोर्ट्स पेश करने जा रही है, जो 4 मीटर से कम लंबाई की कॉम्पैक्ट SUV होगी. आइए इसके डिजाइन, इंजन और लॉन्च डेट की पूरी डिटेल्स जानते हैं.

Mahindra जल्द पेश करने जा रही Thar Sports
Source : Social media
महिंद्रा एक नई SUV लॉन्च करने जा रही है, जिसका नाम थार स्पोर्ट्स हो सकता है. यह बोलरो का नया वर्जन नहीं होगी, बल्कि थार ब्रांड का नया मॉडल होगी. भारत में थार पहले से ही काफी पॉपुलर है और महिंद्रा इसी पॉपुलेरिटी के साथ एक नया मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.
नई डिजाइन और प्लेटफॉर्म
- थार स्पोर्ट्स पूरी तरह नए मोनोकॉक प्लेटफॉर्म पर बनाई जाएगी, जबकि मौजूदा थार और बोलेरो जैसे मॉडल लैडर फ्रेम चेसिस पर बने होते हैं. मोनोकॉक प्लेटफॉर्म का फायदा यह है कि यह SUV सड़क पर चलाने में ज्यादा स्मूद, स्थिर और फ्यूल एफिशिएंट होगी. हालांकि यह ऑफ-रोडिंग के लिए नहीं, बल्कि शहर और हाईवे ड्राइविंग के लिए बनाई जाएगी.
- डिजाइन की बात करें तो इसमें बॉक्सी लाइन्स और सीधा, दमदार रुख होगा, जिससे यह एक मिनी लैंड रोवर डिफेंडर जैसी लगेगी. इसका लुक कॉम्पैक्ट लेकिन मस्कुलर होगा, जो सिटी ड्राइव के साथ-साथ लंबी यात्राओं में भी शानदार लगेगा.
सेगमेंट और पोजीशनिंग
- महिंद्रा थार स्पोर्ट्स, XUV 3XO से ऊपर और स्कॉर्पियो N और मौजूदा थार से नीचे पोजिशन की जाएगी. यानी यह एक कॉम्पैक्ट SUV होगी जो फैमिली कार खरीदारों को भी पसंद आएगी. इसकी लंबाई 4 मीटर से कम होगी, जिससे यह टैक्स बेनिफिट के दायरे में भी आ सकती है.
इंजन और परफॉर्मेंस
- इस SUV में XUV 3XO वाले पावरट्रेन मिल सकते हैं, जैसे टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिंद्रा इसमें एक बड़ा टर्बो पेट्रोल इंजन भी दे सकती है, जिससे यह ज्यादा पावरफुल हो जाएगी. डीजल इंजन भी ऑप्शन में रह सकता है, क्योंकि महिंद्रा के कई SUV खरीदार डीजल वर्जन पसंद करते हैं.
फीचर्स
- थार स्पोर्ट्स में कई प्रीमियम फीचर्स होने की उम्मीद है, जिनमें पैनोरमिक सनरूफ, ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम), 360-डिग्री कैमरा, मॉडर्न इंफोटेनमेंट सिस्टम और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी शामिल हैं. इन फीचर्स की वजह से यह SUV अपने सेगमेंट में प्रीमियम फील देगी.
लॉन्च और कीमत
- बता दें कि महिंद्रा थार स्पोर्ट्स का अनवेलिंग 15 अगस्त के आसपास कंपनी के एक बड़े इवेंट में किया जा सकता है. लॉन्च फेस्टिव सीजन के दौरान होने की संभावना है, ताकि त्योहारों में ग्राहकों को नया विकल्प मिल सके. कीमत की बात करें तो इसे किफायती रखने की कोशिश की जाएगी, ताकि यह ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके.
ये भी पढ़ें: 10 हजार की EMI पर Tata Punch EV खरीदें तो कितनी डाउन पेमेंट देनी होगी? जानिए पूरा फाइनेंस प्लान
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स
Advertisement
Source: IOCL
























