एक्सप्लोरर
GST लागू होने से पहले ही Mahindra ने घटाए दाम, जानें Thar और Scorpio मिल रही कितनी सस्ती?
GST Cut on Mahindra Cars: GST लागू होने से पहले ही महिंद्रा ने Thar, Scorpio सहित सभी SUVs की कीमतों में भारी कटौती की है और नई कीमतें तुरंत लागू हो गई हैं. आइए नई प्राइस लिस्ट पर नजर डालते हैं.

GST लागू होने से पहले महिंद्रा का बड़ा ऑफर
Source : mahindraauto
भारत में GST स्लैब स्ट्रक्चर बदलने का असर अब दिखने लगा है. जहां टाटा मोटर्स ने 22 सितंबर 2025 से कीमतें घटाने का ऐलान किया है, वहीं Mahindra ने सबको चौंकाते हुए GST लागू होने से पहले ही दाम कम कर दिए हैं. कंपनी ने Thar, Scorpio, Bolero और XUV700 जैसी अपनी पॉपुलर SUVs की कीमतों में 1.56 लाख रुपये तक की कटौती की घोषणा की है. आइए विस्तार से जानते हैं.
- दरअसल, Mahindra Group के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि कंपनी 22 सितंबर का इंतजार नहीं करेगी. उन्होंने कहा, “सभी लोग 22 सितंबर कह रहे हैं… हमने कहा अभी. Mahindra लाइनअप की सभी गाड़ियों पर GST का फायदा 6 सितंबर से ही ग्राहकों को मिलेगा.”
किन गाड़ियों पर कितनी कटौती हुई?
- Mahindra ने अपने पूरे ICE SUV पोर्टफोलियो पर कीमतें घटा दी हैं. Bolero और Bolero Neo पर करीब 1.27 लाख रुपये तक की कटौती हुई है. XUV3XO के पेट्रोल वेरिएंट पर 1.40 लाख रुपये, जबकि XUV3XO डीजल वेरिएंट पर सबसे ज्यादा 1.56 लाख रुपये की छूट मिली है. Thar, Scorpio और XUV700 के अलग-अलग वेरिएंट्स पर भी ग्राहकों को 1 लाख से 1.5 लाख तक का फायदा मिल रहा है. नई कीमतें कंपनी की सभी डीलरशिप और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर अपडेट कर दी गई हैं, यानी ग्राहक तुरंत नई कीमत पर अपनी पसंदीदा Mahindra SUV बुक कर सकते हैं.
Tata Motors ने भी किया था ऐलान
- GST रिफॉर्म के बाद Tata Motors ने भी 1.55 लाख रुपये तक कीमत घटाने की घोषणा की थी. हालांकि Tata की नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी, जबकि Mahindra ने ग्राहकों को फायदा पहले ही देना शुरू कर दिया है.
सरकार का GST स्लैब बदलाव क्या है?
- बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में GST काउंसिल की बैठक में नया टैक्स स्ट्रक्चर पेश किया था. अब देश में सिर्फ दो ही GST स्लैब होंगे – 5% और 18%, जबकि लग्जरी और सिन गुड्स पर 40% GST लगेगा. नई दरें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी. इसके तहत 1200cc तक की पेट्रोल कारें और 1500cc तक की डीजल कारें, जिनकी लंबाई 4 मीटर से कम है, अब 28% की बजाय सिर्फ 18% GST पर आएंगी.
ये भी पढ़े: GST कट के बाद अभी से सस्ती मिल रही Mahindra Thar Roxx, इतने लाख कम हुई कीमत
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
Source: IOCL























