Auto Expo 2020 Live Updates: महिंद्रा ने लॉन्च की सबसे सस्ती इलेट्रिक कार eKUV और eXUV300, जानें कीमत और खासियत

Background
Auto Expo 2020 देश का सबसे बड़ा कारों का मेला 'ऑटो एक्सपो' आज से शुरू हो गया है. ऑटो एक्स्पो 2020 12 फरवरी तक चलेगा. शो का आयोजन ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो में किया जा रहा है. इस बार इस शो में कुछ खास दिखने को मिल सकता है. कयास लगाए जा रहे हैं कि कई ऑटो कंपनियां इस दौरान कुछ नए मॉडल्स लॉन्च भी कर सकती हैं. 5 और 6 फरवरी को सभी आटोमोबाइल कंपनियां अपने उत्पादों को लांच करेंगी और कांसेप्ट वाहनों को प्रदर्शित करेंगी. इस ऑटो एक्सपो की आकर्षण हैं इलेक्ट्रिक Auto Expo 2020गाड़ियां. साउथ कोरिया की कंपनी "किया" भी एक्सपो में नई-नई वैरियंट की इलेक्ट्रिक कारों के साथ उतरने के लिए तैयार है.
Source: IOCL























