Land Rover Defender खरीदने के लिए क्या रहेगा सैलरी का हिसाब? यहां जानें डिटेल्स
Land Rover Defender on EMI: डिफेंडर खरीदने के लिए लोन लेने से पहले सभी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ना जरूरी है. बैंकों की अलग-अलग पॉलिसी होने पर EMI के इन आंकड़ों में अंतर देखने को मिल सकता है.

लैंड रोवर डिफेंडर एक लग्जरी कार है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.05 करोड़ रुपये से शुरू होकर 3.21 करोड़ रुपये तक जाती है. लैंड रोवर की इस कार को एक बार में पूरा पेमेंट करके खरीदना मुश्किल है. ऐसे में इसके लिए आप बैंक से लोन लेकर लग्जरी कार को खरीद सकते हैं.
क्या है Defender की ऑन-रोड कीमत?
लैंड रोवर डिफेंडर के सबसे सस्ते मॉडल 110 X डायनामिक HSE पेट्रोल की ऑन-रोड कीमत 1.20 करोड़ रुपये है. इस गाड़ी को खरीदने के लिए आपको 96.13 लाख रुपये का लोन मिल सकता है. इस लोन पर बैंक एक निश्चित ब्याज लाएगी, जिसके मुताबिक ही हर महीने आपको एक तय अमाउंट EMI के रूप में जमा करनी होगी.
अगर आपकी सैलरी 2.5 लाख रुपये से तीन लाख रुपये के बीच है और बैंक इस लोन पर 9 फीसदी की ब्याज लगाती है तो आप सात साल के लोन पर ये कार खरीद सकते हैं. इस हिसाब से आपको हर महीने 1.55 लाख रुपये की किस्त बैंक में जमा करनी होगी.
कितनी सैलरी पर मिल जाएगी डिफेंडर?
आप इस कार को खरीदने के लिए छह साल के लिए लोन लेना चाहते हैं तो आपकी मंथली सैलरी 3 लाख रुपये से 3.5 लाख रुपये के बीच में होना जरूरी है. इससे 9 फीसदी की ब्याज से हर महीने 1.73 लाख रुपये की किस्त बैंक में जमा करनी होगी.
आपकी मंथली इनकम 3 से 4 लाख रुपये है या इससे ज्यादा है तब आप इस कार को खरीदने के लिए पांच साल के लोन ले सकते हैं, जिससे 9 फीसदी की ब्याज से हर महीने दो लाख रुपये की किस्त जमा करनी होगी.
डिफेंडर खरीदने के लिए लोन लेने से पहले सभी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ना जरूरी है. बैंकों की अलग-अलग पॉलिसी होने पर EMI के इन आंकड़ों में अंतर देखने को मिल सकता है. लोन पर ये कार खरीदने के लिए आपकी मंथली इनकम का करीब तीन लाख रुपये होना जरूरी है.
यह भी पढ़ें:-
2 लाख की डाउन पेमेंट पर MG Windsor EV खरीदें तो कितनी बनेगी EMI? जानिए पूरा हिसाब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















