2.5 लाख रुपये से भी कम कीमत में आई KTM की ये बाइक, अपडेट्स के साथ मिला नया लुक
KTM 250 Duke New Features: केटीएम 250 ड्यूक में नया अपडेट सामने आया है. इस पॉपुलर बाइक में नए एलईडी लाइट्स का इस्तेमाल किया गया है. इस बाइक की कीमत 2.5 लाख रुपये की रेंज में है.
KTM 250 Duke Update: केटीएम 250 ड्यूक का नया एडिशन मार्केट में आ गया है. केटीएम की इस बाइक में नई TFT स्क्रीन दी गई है. इसके साथ ही बाइक के न्यू एडिशन में LED डे-टाइम रनिंग लैम्प्स के साथ एलईडी हेडलैम्प भी लगाई गई हैं. इस बाइक में ये नए फीचर्स 390 ड्यूक की तरह दिए गए हैं. इस नई 250 ड्यूक की कीमत 2.41 लाख रुपये रखी गई है.
KTM की नई बाइक में क्या है खास?
केटीएम की इस बाइक में लगी नई हेडलैम्प से रात में बेहतर लाइट मिलेगी. इस बाइक में पहले LCD स्क्रीन लगी थी, जिसे नई कलर्ड यूनिट से बदल दिया गया है. इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर भी दिया गया है, जिससे हेडसेट और मोबाइल फोन कनेक्ट किया जा सकता है. लेफ्ट हैंडल बार पर लगे स्विच क्यूब्स से इसे कंट्रोल किया जा सकता है. इस बाइक में नई स्क्रीन और नई हेडलैम्प्स देने के अलावा कोई और बदलाव नहीं किया गया है.
KTM 250 Duke की पावर
केटीएम 250 ड्यूक के नए मॉडल के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस बाइक में 249.07 cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है. इस इंजन से 9,250 rpm पर 30.57 bhp की पावर मिलती है और 7,250 rpm पर 25 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. इस बाइक में इंजन के साथ में 6-स्पीड गियर बॉक्स भी दिया गया है, जिसके साथ बाइ-डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर भी लगा है.
केटीएम की इस बाइक के फ्रंट व्हील में 320 mm के डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं. वहीं रियर व्हील में फ्लोटिंग कैलिपर के साथ 240 mm के डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है. बाइक में सुपरमोटो मोड के साथ डुअल चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है. इस बाइक के अपडेटेड वर्जन में पिछले मॉडल की तरह ही 17-इंच के अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं.
यह भी पढ़ें
छोटा-मोटा नहीं था बदला, Ratan Tata ने Ford के अपमान के बाद खरीद ली थी जगुआर लैंड रोवर