Komaki Ranger: कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक बाइक हुई अपडेट, मिलती है 250 किलोमीटर तक की रेंज
2023 Komaki Ranger Rival: इस इलेक्ट्रिक बाइक का मुकाबला देश में ICE इंजन वाली रॉयल एनफील्ड हंटर 350 से होता है, जिसमें एक 349सीसी का लिक्विड कूल्ड बीएस 6 इंजन मिलता है.

2023 Komaki Ranger: इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कोमाकी ने देश में अपने कोमाकी रेंजर बाइक का अपग्रेडेड वर्जन पेश किया है. इस बाइक का नया वर्जन अब भारत के सभी कोमाकी रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है. यह भारत में कोमाकी की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक है.
कंपनी ने क्या कहा?
कोमाकी इलेक्ट्रिक डिवीजन के निदेशक गुंजन मल्होत्रा ने कहा कि, “नए रेंजर के साथ, हमने भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बनाकर इस सेगमेंट में अपने स्थान को मजबूत किया है. इस एडवांस ईवी को अपग्रेड करते समय रेंजर को अधिक प्रीमियम बनाना हमारे प्रमुख लक्ष्य में से एक था. साथ ही भारतीय बाजार के सभी क्षेत्रों के लिए अपने वाहन को भी उपलब्ध कराने का भी पूरा प्रयास किया है.”
“अपनी स्थापना के बाद से, हम इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण के जरिए, ग्राहकों के प्रतिष्ठा और ग्राहक विश्वास को हासिल करने में सफल हुए हैं. EVs का निर्माण करके हम ग्रीन और स्वच्छ मोबिलिटी डोमेन में अग्रणी खिलाड़ी के रूप में उभरे हैं और हाई क्वालिटी, हाई परफॉर्मेंस, सेफ्टी, रग्ड डिजाइन, कम मेंटेनेंस और लॉन्ग लाइफ ई वाहन कोमाकी रेंजर के नए 2023 मॉडल को पेश करके हम बहुत खुश हैं.”
क्या हुआ है अपडेट
नई कोमाकी रेंजर में ऑनबोर्ड नेविगेशन और साउंड सिस्टम के साथ 7.0 इंच की टीएफटी स्क्रीन दी गई है. इस इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक को एक बार चार्ज करने पर 200-250 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है, साथ ही एक्सट्रा बैट्री स्टोरेज क्षमता को बढ़ाकर 50 लीटर कर दिया गया है. नई 2023 रेंजर में की एक एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन और स्मार्ट बैटरी एप्लिकेशन के साथ 4.5 किलोवाट के लिथियम आयन बैटरी पैक को शामिल किया गया है.
किससे होता है मुकाबला
इस इलेक्ट्रिक बाइक का मुकाबला देश में ICE इंजन वाली रॉयल एनफील्ड हंटर 350 से होता है, जिसमें एक 349सीसी का लिक्विड कूल्ड बीएस 6 इंजन मिलता है. इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में फिलहाल इसका कोई मुकाबला नहीं है.
यह भी पढ़ें :- जुलाई में अपनी नई एमपीवी लॉन्च करेगी मारुति, होगा कंपनी का सबसे प्रीमियम प्रोडक्ट
Source: IOCL























