Ola, Hero और TVS को टक्कर देने आ रहा नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या होगा खास?
Upcoming Electric Scooter: काइनेटिक जल्द ही नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रही है, जो हीरो, TVS, ओला और बजाज को कड़ी टक्कर दे सकता है. आइए जानते हैं कि इस स्कूटर में क्या फीचर्स मिलने वाले हैं.

Upcoming Electric Scooter: भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में जल्द ही हलचल मचने वाली है, क्योंकि काइनेटिक ग्रुप एक नया फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. काइनेटिक भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में लंबे समय से जाना-पहचाना नाम है और अब यह कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल की रेस में फिर से वापसी करना चाहती है.
कंपनी का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खास तौर पर Hero Vida, TVS iQube, Bajaj Chetak और Ola S1 जैसे स्कूटर्स को टक्कर देने के लिए डिजाइन किया गया है. इस प्रोजेक्ट को काइनेटिक की नई EV यूनिट – Kinetic Watts & Volts Ltd. के तहत तैयार किया जा रहा है. फिलहाल इस स्कूटर की टेस्टिंग पुणे में चल रही है.
कैसा है इसका डिजाइन?
काइनेटिक का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने में काफी हद तक पुराने Kinetic Honda ZX जैसा लगता है. इसमें रेट्रो स्टाइल और मॉडर्न फीचर्स का अच्छा मिलाजुला रूप देखने को मिलता है. इसके फ्रंट में चौकोर आकार का LED हेडलैंप दिया गया है, जो इसे क्लासिक और मॉडर्न लुक दोनों देता है. इसके अलावा इसमें एक छोटी विंडशील्ड और फॉक्स फ्लाईस्क्रीन भी लगी है, जो स्कूटर को थोड़ा स्पोर्टी और नया लुक देती है.
इस स्कूटर में बड़ा और सीधा फ्लोरबोर्ड दिया गया है और इसका बॉक्सी डिजाइन दिखाता है कि यह फैमिली यूज के लिए बनाया गया है. इसमें एक सिंगल ग्रैब रेल और आगे टेलिस्कोपिक सस्पेंशन मिलता है, जिससे सफर आरामदायक होता है. टेस्टिंग के दौरान इसमें रेक्टेंगुलर हेडलाइट्स, तीन-स्पोक अलॉय व्हील्स और फ्रंट डिस्क ब्रेक भी देखने को मिले हैं. इसका साइज और लुक TVS iQube, Ola S1 और Bajaj Chetak जैसे स्कूटर्स जैसा ही है, जिससे साफ होता है कि काइनेटिक अब सीधे इन पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को टक्कर देने की तैयारी में है.
पावर और परफॉर्मेंस
जहां तक पावर और परफॉर्मेंस की बात है, तो इसमें हब-माउंटेड मोटर दिए जाने की संभावना है, जो एक सिंपल और किफायती EV ड्राइवट्रेन का हिस्सा होगा. इसके अलावा, बेहतर स्टेबिलिटी के लिए डुअल टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और डुअल रियर शॉक एब्जॉर्बर दिए जाएंगे. बैटरी पैक की बात करें, तो इसमें एक मझोले आकार की बैटरी हो सकती है, जो 100 से 120 किमी तक की रेंज देने में सक्षम हो सकती है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है.
प्रोडक्शन और लॉन्च टाइमलाइन
इस स्कूटर का प्रोडक्शन महाराष्ट्र के अहिल्या नगर में स्थित काइनेटिक की नई EV यूनिट 'Watts & Volts Ltd.' के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में होने की संभावना है. इसे कंपनी अपनी Kinetic Green ब्रांडिंग के तहत बाजार में लॉन्च करेगी और उम्मीद की जा रही है कि यह स्कूटर 2025 की अंतिम तिमाही या 2026 की शुरुआत में भारतीय बाजार में दस्तक देगा.
ये भी पढ़ें: अब और भी स्टाइलिश बनी Toyota Hyryder, प्रेस्टीज पैकेज में मिलेंगे ये 10 जबरदस्त फीचर्स
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























