इस नई SUV ने आते ही मचा दी धूम! डिमांड इतनी कि 20000 बुकिंग पार, जानें डिटेल्स
Kia Syros Booking: किआ सिरोस पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन के साथ मार्केट में मौजूद है. इन दोनों ही इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन दिए गए हैं.

Kia Syros Crosses 20000 Booking: किआ मोटर्स ने हाल ही में एक नई एसयूवी Kia Syros को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया था. कार की बुकिंग शुरू होने के बाद से ही यह कार चर्चा का विषय बनी हुई है. कंपनी ने अब बताया है कि इस गाड़ी की 20 हजार से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है. किआ सिरोस की डिलीवरी मिड फरवरी से शुरू हो चुकी है और इसकी कीमत 9 लाख रुपये से 17 लाख रुपये (एक्स- शोरूम) के बीच है.
दो पावरट्रेन ऑप्शन के साथ आती है यह कार
किआ सिरोस पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन के साथ मार्केट में मौजूद है. इन दोनों ही इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन दिए गए हैं. कंपनी की इस कार में 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है, जिससे 120 hp की पावर और 172 Nm का टॉर्क मिलता है. वहीं डीजल पावरट्रेन के लिए इस कार में 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर इंजन लगा है. इस इंजन से 116 hp की पावर मिलती है और 250 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. इस गाड़ी के स्टैंडर्ड मॉडल में 6-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स लगा है.
Kia Syros में मिलते हैं ये फीचर्स
किआ सिरोस के फीचर्स की बात करें तो इस गाड़ी के सेंटर कंसोल में दो 12.3-इंच की डिस्प्ले लगी है, जिनमें से एक इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए और दूसरी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए है. इस कार में एक पैनोरमिक सनरूफ, ड्राइवर के लिए पावर्ड सीट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और 8-स्पीकर साउंड सिस्टम लगा है. किआ की इस कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स, एक 360-डिग्री कैमरा और लेवल 2 ADAS का फीचर भी दिया गया है.
पेट्रोल वेरिएंट में इस कार के बेस मॉडल HTK की एक्स-शोरूम प्राइस 9 लाख रुपये है, जो कि मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ है. डीजल वेरिएंट में इसके बेस मॉडल HTK(O) की कीमत मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 11 लाख रुपये है. वहीं पेट्रोल इंजन के साथ इस वेरिएंट HTK(O) की कीमत 10 लाख रुपये है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























