Kia Carens: किआ कैरेंस खरीदने का बना रहे हैं प्लान? तो पहले लीजिए कितना है वेटिंग पीरियड
Kia Carens Price: कीमत की बात करें तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत 10.20 लाख रुपये से शुरू होकर 18.45 लाख रुपये तक जाती है.

Kia Carens Waiting Period: भारत में पिछले कुछ सालों में 6 और 7 सीटर कारों की भारी डिमांड बढ़ी है. इस सेगमेंट में किआ कैरेंस भी काफी लोकप्रिय मॉडल है. अगर आप भी किआ की कैरेंस खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले जान लीजिए इस कार वेटिंग पीरियड कितना चल रहा है.
किआ कैरेंस वेटिंग पीरियड
भारतीय कार बाजार में Kia Carens को आए एक साल से ज़्यादा का समय हो गया है, यह अपने सेगमेंट में देश की सबसे ज़्यादा बिकने वाली एमपीवी में से एक है. यह 6 और 7 सीटर में उपलब्ध है. वेटिंग पीरियड की बात करें तो 3 महीने से अधिक का है. 1.5L पेट्रोल इंजन मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ प्रीमियम और प्रेस्टीज वेरिएंट के लिए महज 7 से 8 हप्तों का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है. वहीं 1.5 लीटर डीजल इंजन पर 11 से 12 सप्ताह तक का वेटिंग पीरियड है.
किआ कैरेंस वेरिएंट्स
वेरिएंट्स की बात करें तो किआ यह कार, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्जरी और लग्जरी प्लस जैसे पांच ट्रिम्स में उपलब्ध है. इसमें छह और सात-सीटर दोनों ऑप्शन उपलब्ध है. 7 सीटर केवल टॉप-स्पेक लग्जरी प्लस ट्रिम में आती है.
किआ कैरेंस फीचर्स
Carens के फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलेस एंड्राइड ऑटो और ऐपल कार प्ले के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज़ कंट्रोल और इलेक्ट्रिक वन-टच फोल्डिंग सेकंड रो सीट्स, 64 कलर में एंबिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और सिंगल-पैन सनरूफ के साथ छह एयरबैग, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं.
किआ कैरेंस इंजन
किआ कैरेंस में सेल्टोस के समान 115 PS और 144 Nm के आउटपुट वाला 1.5-लीटर पेट्रोल, 140 PS और 242 Nm वाला 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल और एक 1.5-लीटर डीजल का विकल्प दिया गया है. साथ ही 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड डीसीटी (डुअल-क्लच ऑटोमैटिक), और 6-स्पीड ऑटोमैटिक का विकल्प मिलता है.
किआ कैरेंस प्राइस
कीमत की बात करें तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत 10.20 लाख रुपये से शुरू होकर 18.45 लाख रुपये तक जाती है.
यह भी पढ़ें :- जनवरी में महिंद्रा की इस कार को ग्राहकों ने हाथों-हाथ उठा लिया, बिक्री में हुई 188% की बढ़ोत्तरी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















