विराट या धोनी नहीं, IPL के इस खिलाड़ी के पास है सबसे महंगी कार, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक सब
IPL Player Expensive Car: खिलाड़ियों के ग्लैमर और स्टाइल की बात हो तो विराट, धोनी और रोहित शर्मा का नाम सबसे पहले आता है, लेकिन IPL 2025 में सबसे महंगी कार रखने वाले इस खिलाड़ी ने सबको चौंका दिया है.

IPL Player Expensive Car: जब बात IPL खिलाड़ियों की होती है तो लोग विराट कोहली, धोनी और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों को ही बेहतरीन लाइफस्टाइल वाला मानते हैं, लेकिन इस बार सबको चौंकाते हुए मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने बाजी मार ली है.
भारतीय क्रिकेटर्स की बात करें तो हार्दिक पांड्या के पास सबसे महंगी कार Rolls Royce Phantom है, इसकी कीमत 9.50 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम प्राइस) के आस पास है. आइए इसके फीचर्स के बारे में जानते हैं.
Rolls Royce Phantom की कीमत और पावर
Rolls Royce Phantom की दिल्ली में एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 8.99 करोड़ रुपये है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 10.48 करोड़ रुपये तक जाती है. हार्दिक पांड्या के पास जो Phantom मॉडल है, उसकी अनुमानित कीमत लगभग 9.50 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) बताई जाती है. यह कीमत इसे IPL के इतिहास की सबसे महंगी प्लेयर-ओनड कार बनाती है. यह कार न केवल महंगी है, बल्कि इसके स्टाइल और क्लास का स्तर भी बेहद ऊंचा है.
Rolls Royce Phantom के फीचर्स
Rolls Royce Phantom को दुनिया की सबसे प्रेस्टीजियस कारों में गिना जाता है. हार्दिक पांड्या की यह कार उन सभी लक्ज़री सुविधाओं से लैस है. इसमें 6.75-लीटर का ट्विन-टर्बो V12 इंजन है, जो 570PS की पावर और 900Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन जोड़ा गया है, जो बेहद स्मूद और शाही ड्राइविंग अनुभव प्रदान करता है.
टेक्नोलॉजी और इंटीरियर
Rolls Royce Phantom में फ्रंट वेंटिलेटेड और मसाज सीट्स, इंफोटेनमेंट यूनिट और वायरलेस फोन चार्जर जैसी सुविधाएं दी गई हैं. कार में USB सपोर्ट, एम्बिएंट लाइटिंग और पूरी तरह से पर्सनलाइज किया जा सकने वाला इंटीरियर मिलता है. इसके अलावा इसमें मिनी फ्रिज, ऑटोमैटिक डोर क्लोजिंग, सॉफ्ट-क्लोज ट्रंक और 18 स्पीकर वाले Rolls Royce Bespoke ऑडियो सिस्टम जैसी लग्जरी सुविधाएं भी शामिल हैं.
सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी के मामले में भी यह कार किसी से पीछे नहीं है. इसमें चाइल्ड सेफ्टी लॉक, रियर पार्किंग कैमरा और सेंसर, ड्राइवर और पैसेंजर के लिए एयरबैग्स, ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रिब्यूशन जैसे मॉडर्न सेफ्टी फीचर्स मौजूद हैं. साथ ही इसमें की-लेस एंट्री की सुविधा भी दी गई है. इन सभी फीचर्स के कारण Rolls Royce Phantom न केवल आरामदायक है, बल्कि एक टेक्नोलॉजिकल मास्टरपीस और सेफ्टी में भी अव्वल दर्जे की है.
ये भी पढ़ें:-
शानदार रेंज वाली Tata Curvv EV पर मिल रहा 1.70 लाख रुपये का डिस्काउंट, यहां जानें ऑफर डिटेल्स
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















