कितनी डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी देश की नंबर-1 इलेक्ट्रिक कार? खरीदने से पहले ये जानना जरूरी
MG Windsor EV on EMI: दिल्ली में MG Windsor EV की ऑन-रोड कीमत लगभग 14.98 लाख रुपये है, जिसमें RTO चार्जेस, इंश्योरेंस और अन्य मैनडेटरी फीस शामिल होती है. आइए फाइनेंस प्लान के बारे में जानते हैं.

MG Windsor EV भारत की टॉप सेलिंग इलेक्ट्रिक कारों में से एक है, जो कि MG Motor की सबसे ज्यादा बिकने वाली EV है. इस गाड़ी की एक्स-शोरूम कीमत ₹14 लाख से शुरू होती है, लेकिन अगर आप इसे और कम कीमत में खरीदना चाहते हैं, तो EMI और डाउन पेमेंट ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए इस अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार की ऑन-रोड कीमत, फाइनेंस प्लान और ईएमआई का पूरा हिसाब जानते हैं.
कितनी डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी MG Windsor EV?
CarTrade वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में MG Windsor EV की ऑन-रोड कीमत लगभग 14.98 लाख रुपये है, जिसमें RTO चार्जेस, इंश्योरेंस और अन्य मैनडेटरी फीस शामिल होते हैं. अगर आप 2 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करते हैं, तो आपको बाकी राशि 12.98 लाख रुपये का लोन बैंक से लेना होगा.
अगर बैंक यह लोन 8.5% की ब्याज दर पर 7 साल (84 महीनों) के लिए अप्रूव्ड करता है, तो आपकी मासिक EMI लगभग 20,557 रुपये के आसपास होगी. ध्यान देने वाली बात यह है कि EMI और कुल भुगतान की राशि आपके क्रेडिट स्कोर, शहर और संबंधित बैंक की शर्तों पर निर्भर करती है.
MG Windsor EV के फीचर्स
MG Windsor EV में 15.6 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8.8 इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक ग्लास रूफ, ऑटोमैटिक AC, पावर्ड ड्राइवर सीट, पावर्ड टेलगेट और वायरलेस फोन चार्जर जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं.
ये सेफ्टी फीचर्स भी शामिल
सुरक्षा की दृष्टि से भी MG Windsor EV एक बेहतरीन विकल्प है क्योंकि इसमें 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और 360 डिग्री कैमरा जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स शामिल किए गए हैं. इन सभी खूबियों के कारण यह कार न केवल सस्ती और स्टाइलिश है, बल्कि फैमिली के लिए एक सुरक्षित और एडवांस ऑप्शन बन जाती है.
यह भी पढ़ें:-
देश की सबसे सस्ती 7-सीटर में मिलते हैं ये फीचर्स, जो महंगी Ertiga में भी नहीं, जानें डिटेल्स
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























