फुल टैंक में दौड़ेगी 750 km, सिर्फ 20 हजार रुपये में मिल जाएगी देश की पहली हाइब्रिड मोटरसाइकिल
Yamaha FZ-S Fi Hybrid Bike on EMI: दिल्ली में इस बाइक की ऑन-रोड कीमत 1 लाख 65 हजार 477 रुपये है. अगर आप 20 हजार रुपये डाउन पेमेंट देकर ये बाइक खरीदते हैं तो आपको 1. 45 हजार रुपये का लोन लेना होगा.

Yamaha FZ-S Fi Hybrid Bike on EMI: भारतीय बाजार में यामाहा की बाइक्स की एक अलग पॉपुलेरिटी है. कंपनी की हाल ही में पेश की गई Yamaha FZ-S Fi Hybrid बाइक की शुरुआती कीमत 1 लाख 44 हजार 800 रुपये एक्स-शोरूम है. यामाहा की इस बाइक को शानदार डिजाइन और दमदार माइलेज के साथ लॉन्च किया गया है.
अगर आप यामाहा की इस हाइब्रिड बाइक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इसकी ऑन-रोड कीमत के बारे में जानना होगा. आप इस बाइक को फुल पेमेंट न करके फाइनेंस भी करा सकते हैं, जिसके लिए आपको डाउन पेमेंट और EMI का हिसाब जानना होगा.
दिल्ली में क्या है बाइक की ऑन-रोड कीमत?
दिल्ली में इस बाइक की ऑन-रोड कीमत 1 लाख 65 हजार 477 रुपये है. अगर आप 20 हजार रुपये डाउन पेमेंट देकर ये बाइक खरीदते हैं तो आपको 1 लाख 45 हजार रुपये का बाइक लोन लेना होगा. बैंक से 9 फीसदी ब्याज दर पर बाइक लोन मिल जाता है तो 36 महीनों तक 5 हजार रुपये की EMI चुकानी होगी.
Yamaha FZ-S Fi Hybrid के फीचर्स और माइलेज
Yamaha FZ-S Fi Hybrid के फीचर्स की बात की जाए तो इस बाइक में 149cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है. इसे बैटरी सेटअप के साथ जोड़ा गया है. बाइक का इंजन 12.4hp और 13.3 Nm का पावर आउटपुट देता है. यह इंजन OBD-2B के अनुरूप है, जिसे 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ बेचा जाता है.
यामाहा की इस बाइक का ARAI क्लेम्ड माइलेज 60 किमी प्रति लीटर है, जिसमें 13 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. यामाहा की इस बाइक का टैंक फुल कराने पर इसे 750 km से ज्यादा चलाया जा सकता है.
बाइक में नए अपडेट के साथ 4.2-इंच फुल-कलर TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो Y-Connect ऐप के जरिए स्मार्टफोन से कनेक्ट हो सकता है. इसमें Google मैप्स से जुड़ा टर्न-बाय-टर्न (TBT) नेविगेशन दिया गया है.
यह भी पढ़ें:-
कितने डाउन पेमेंट पर आपके हाथ में होगी Mahindra Bolero की चाबी? यहां जान लें EMI का हिसाब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















