2023 Hyundai Verna: कल लॉन्च होने जा रही है न्यू जनरेशन हुंडई वरना, ADAS से होगी लैस
इस कार का मुकाबला स्कोडा स्लाविया, फोक्सवैगन वर्टस, मारुति सुजुकी सियाज और फेसलिफ्टेड होंडा सिटी जैसी कारों से होगा. होंडा ने हाल ही में अपनी सिटी सेडान का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है.

Hyundai Verna Launch: हुंडई मोटर इंडिया कल यानि 21 मार्च को देश में अपनी न्यू जनरेशन वरना सेडान की लॉन्चिंग करने वाली है. लॉन्चिंग से पहले इस कार की तस्वीरें कई बार सामने आ चुकी हैं. इस कार के इंटीरियर की डिटेल्स भी कुछ समय पहले लीक हुई थी, जिसमें इससे जुड़ी कुछ खास जानकारियां सामने आई थीं.
कैसे होंगे फीचर्स?
2023 न्यू जनरेशन वरना में फीचर्स के तौर पर डुअल-स्क्रीन सेटअप मिलेगा, जिसमें एक 10.25-इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल होगा. इतने बड़े साइज के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट यूनिट एक मिड-साइज सेडान में पहली बार देखने को मिलेंगे. इसमें इको, नॉर्मल और स्पोर्ट जैसे तीन ड्राईविंग मोड्स मिलेंगे. साथ ही इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स (ADAS) भी मिलेगा, जिसमें ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल होंगे. सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, वीएसएम, ट्रैक्शन कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलेगा.
पावरट्रेन
नई वरना में मौजूदा 1.5-लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 115 PS की पॉवर और 144 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. साथ ही इसमें एक नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का भी विकल्प होगा, जो 160 PS की पॉवर और 253 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और वैकल्पिक तौर पर 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा.
किससे होगा मुकाबला
इस कार का मुकाबला स्कोडा स्लाविया, फोक्सवैगन वर्टस, मारुति सुजुकी सियाज और फेसलिफ्टेड होंडा सिटी जैसी कारों से होगा. होंडा ने हाल ही में अपनी सिटी सेडान का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है, जिसे दो पेट्रोल इंजन के विकल्प के साथ हाइब्रिड सिस्टम से लैस किया गया है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 11.49 लाख रुपये से शुरू होती है.
यह भी पढ़ें :- देखिए मासेराती लेवांते हाइब्रिड कार का रिव्यू, जानिए कीमत के लिहाज से है कितनी अच्छी
Source: IOCL






















