एक्सप्लोरर
इस कंपनी ने शुरू किया 'शील्ड ऑफ ट्रस्ट' प्रोग्राम, बेहद सस्ती दरों पर मिलेगा कार मेंटेनेंस
साउथ कोरिया की बड़ी ऑटो कंपनी और भारत के अंदर दूसरी सबसे बड़ी कार मेकर कंपनी हुंडई अपने ग्राहकों के लिए एक खास योजना लेकर आई है. कंपनी की तरफ से ग्राहकों के लिए 'शील्ड ऑफ ट्रस्ट' नाम से एक प्रोग्राम लॉन्च किया गया है.

इस प्रोग्राम के तहत देशभर में कंपनी अपने ग्राहकों की कारों का मेंटेनेंस प्रोग्राम चलाएगी. इस प्रोग्राम के तहत कंपनी अपने ग्राहकों को पांच साल के लिए बेहद कम कीमत पर मेंटेनेंस मुहैया कराएगी. दावा किया जा रहा है कि इस प्रोग्राम के तहत कारों के पार्ट्स के रिपेयर के साथ रिप्लेसमेंट की भी सुविधा मिलेगी. हुंडई ने शुरू किया 'शील्ड ऑफ ट्रस्ट' प्रोग्राम हुंडई की तरफ से दावा किया गया है कि शील्ड ऑफ ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों की मानसिक शांति है. इस प्रोग्राम के तहत 9 से ज्यादा मॉडल्स पर 14 पार्ट्स जैसे ब्रेक, क्लच, वाइपर, बल्ब, होज बेल्ट्स जैसे पार्टस् के रिप्लेसमेंट की सुविधा को शामिल किया गया है. पांच साल तक मिलेगा योजना का लाभ हुंडई के ग्राहक इस प्रोग्राम के तहत इन पार्ट्स के रिप्लेसमेंट की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. वो भी पांच साल तक देश भर में फैले ह्यूंडई के किसी भी डीलरशिप के जरिए. कंपनी की तरफ से कहा गया है कि ग्राहकों के पास नई कार की खरीद या फिर पहली बार फ्री सर्विस लेने तक ये पैकेज खरीदने का मौका होगा. ग्राहकों को अच्छी सुविधा देने के लिए शुरू किया प्रोग्राम कंपनी की तरफ से ग्राहकों के लिए लाए गए इस प्रोग्राम को लेकर कंपनी के निदेशक (बिक्री, विपणन और सेवा) तरुण गर्ग ने कहा कि ऑटो कंपनी ने अपने ग्राहकों की मानसिक शांति के लिए ये कार्यक्रम शुरू किया है. गर्ग ने कहा कि हुंडई के लिए उसके ग्राहक केंद्र में हैं. इसलिए ग्राहकों को बेहतर और लगातार सुविधा देने के लिए शील्ड ऑफ ट्रस्ट लॉन्च किया है, ताकि ग्राहक लाइफटाइम कंपनी के साथ जुड़े रहें. ये भी पढ़ें- बढ़ाना है कार का माइलेज, तो ड्राइविंग करते वक्त अपनाएं ये टिप्स Maruti Swift Facelift 2021 भारत में जल्द होगी लॉन्च, Tata Altroz Turbo से मुकाबला
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















