Hyundai Exter Knight Edition: लॉन्च हुआ हुंडई एक्सटर का नया एडिशन, ब्लैक थीम के साथ कीमत 8.38 लाख से शुरू
हुंडई ने अपनी एक्सटर का नाइट एडिशन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. इस कार को कंपनी ने ब्लैक थीम के साथ 8 अलग-अलग वेरिएंट्स में उतारा है. इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 8.38 लाख रुपये है.

Hyundai Exter Knight Edition: कार निर्माता कंपनी हुंडई ने आज एक्सटर का नया नाइट एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है. इस कार में कंपनी ने नया ब्लैक थीम प्रदान कराया है. वहीं इसका लुक भी काफी स्टाइलिश है. कंपनी ने हुंडई एक्सटर को पिछले साल देश में लॉन्च किया था जिसके बाद कार की अब तक करीब 93 हजार यूनिट्स बिक चुकी हैं.
हुंडई एक्सटर का नया एडिशन
The perfect fusion of sleek design and high performance. The Hyundai EXTER Knight is here!
— Hyundai India (@HyundaiIndia) July 10, 2024
Think SUV. Think EXTER. #Hyundai #HyundaiIndia #HyundaiEXTER #Knight #SUV #EXTER pic.twitter.com/2b6Kpgp1dc
हुंडई एक्सटर नाइट एडिशन को कंपनी ने SX और SX(O) के बीच में प्लेस किया है. इसके अलावा कंपनी ने इसे 5 मोनोटोन और डुअल टोन रंगों के साथ बाजार में उतारा है. इसमें स्टैरी नाइट, एटलस व्हाइट, रेंजर खाकी, रेंज खाकी विथ एवेंजर ब्लैक रूफ, एब्स ब्लैक, शैडो ग्रे और शैडो ग्रे विथ ब्लैक रूप जैसे रंग मौजूद हैं.
नया एक्सटीरियर

हुंडई की इस कार में एक नया ब्लैक ग्रिल और रियर स्किड प्लैट दी गई हैं. इसके अलावा इसमें 15 इंच के डॉयमंड कट अलॉय व्हील्स मौजूद हैं. साथ ही कार में रेड बंपर, पिलर और टेलगेट भी लाल रंग के दिए गए हैं. वहीं कार के अंदर कंपनी ने ब्लैक के साथ रेड स्टिच प्रदान कराई है. साथ ही फुटवेल लाइटिंग के साथ मेटल स्कफ प्लैट भी मौजूद हैं. वहीं इसमें रेड स्टिचिंग ब्लैक फ्लोर मैट भी दी गई है.
बेहतरीन फीचर्स
नई हुंडई एक्सटर नाइट एडिशन में कंपनी ने फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किए हैं. इसमें पहले जैसे ही फीचर्स मौजूद हैं. कार में आपको बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एडीएएस, एयरबैग के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर सिस्टम भी देखने को मिलेगा. इसमें एक रेड फुटवेल लाइटिंग, ब्लैक सेटिन डोर हैंडल्स एंड स्टीयरिंग भी मौजूद है.

दमदार इंजन
हुंडई एक्सटर नाइट एडिशन में कंपनी ने 1.2 लीटर 4 सिलेंडर कप्पा पैट्रोल इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 83 बीएचपी की मैक्स पावर के साथ 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसके अलावा इसमें 5 स्पीड मैनुअल और स्मार्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन मिलता है.
कितनी है कीमत
हुंडई एक्सटर नाइट एडिशन की एक्स शोरूम कीमत 8.38 लाख रुपये से शुरू होकर 10.43 लाख रुपये तक जाती है. वहीं इसे कंपनी ने 8 अलग-अलग वेरिएंट्स में बाजार में उतारा है. यह कार Tata Punch, Maruti Suzuki Fronx और निसान मैगनाइट जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर देने में सक्षम है.
यह भी पढ़ें: Car Tips: लो फ्यूल पर चलाते हैं Car तो हो जाइए सावधान, हो सकता है बड़ा नुकसान, जानें डिटेल्स
Source: IOCL





















