एक्सप्लोरर
Hyundai Creta से लेकर Fronx तक, ये रहीं जुलाई की सबसे पॉपुलर SUVs, देखें टॉप 10 की लिस्ट
Best Selling SUV: जुलाई 2025 में Hyundai Creta, Maruti Brezza और Mahindra Scorpio जैसी SUVs की डिमांड में बढ़ोतरी देखी गई है.आइए इस महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs की पूरी लिस्ट पर एक नजर डालते हैं.

जुलाई 2025 में बिकी सबसे ज्यादा SUV
Source : hyundai
भारतीय कार बाजार में SUVs की जबरदस्त मांग है. जुलाई 2025 में भी येी ट्रेंड देखने को मिला. Hyundai Creta सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही. साथ ही Mahindra Thar और Maruti Suzuki Fronx जैसी SUVs की सेल्स में भी बढ़ोतरी हुई है. आइए, जुलाई महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 SUVs के बारे में जानते हैं.
Hyundai Creta
- Hyundai Creta एक बार फिर सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बन गई है. जुलाई 2025 में इसे 16,898 नए खरीदार मिले. भले ही पिछले साल की तुलना में इसमें हल्की 3% गिरावट आई है, लेकिन इसकी डिमांड अब भी टॉप पर है. ये SUV सिर्फ 11.11 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है और इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटेड सीट्स, और 6 एयरबैग जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं. साथ ही ADAS और 360-डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी टेक्नोलॉजी इसे और खास बनाते हैं. माइलेज की बात करें तो इसका फ्यूल इकोनॉमी 21.8 KMPL है.
Maruti Suzuki Brezza
- Brezza इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रही. जुलाई 2025 में 14,065 यूनिट्स की बिक्री के साथ, ये एक बेहतर फैमिली SUV के रूप में अपनी जगह बनाए हुए है. हालांकि, पिछले साल जुलाई की तुलना में इसमें 4% की गिरावट देखी गई है, फिर भी ये अपने किफायती दाम और माइलेज के लिए लोगों की पसंद बनी हुई है.
Mahindra Scorpio
- Mahindra Scorpio ने इस महीने जबरदस्त कमबैक किया है. जुलाई 2025 में 13,747 यूनिट्स बिकीं, जो पिछले साल की तुलना में 12% ज्यादा हैं. ये SUV अपने बोल्ड लुक और ऑफ-रोड क्षमता के लिए जानी जाती है, और अब भी भारत की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली दमदार SUV में से एक है.
Maruti Suzuki Fronx
- मारुति की Fronx को भी जुलाई में बड़ी सफलता मिली. कुल 12,872 यूनिट्स की बिक्री के साथ ये अब तेजी से लोकप्रिय हो रही है. पिछले साल की तुलना में इसकी बिक्री में 18% की वृद्धि देखी गई, जो बताता है कि ये SUV युवाओं और शहरों में रहने वालों के बीच तेजी से पसंद की जा रही है.
Tata Nexon
- Tata Nexon को जुलाई 2025 में 12,825 यूनिट्स की बिक्री मिली. ये आंकड़ा पिछले साल से 8% कम है, लेकिन फिर भी ये SUV अपने 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग, दमदार इंजन और डिजाइन के लिए जानी जाती है.
ये भी पढ़ें: Upcoming Cars August 2025: Mahindra से Mercedes तक, अगस्त में लॉन्च होंगी ये 8 पावरफुल कारें, जानें फीचर्स
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
भोजपुरी सिनेमा
क्रिकेट
Source: IOCL





















