कार-स्कूटर से होली के रंगों के धब्बों को कैसे हटाएं? यहां जानें बेस्ट टिप्स
Remove Holi Colour Stains from Vehicle: होली में आपके वाहनों पर रंग लगने की आशंका बनी रहती है. अगर वाहन पर रंग लग जाए, तो हम आपको बताने जा रहे हैं, उस रंग के निशान को हटाने के आसान स्टेप्स.

Remove Holi Colour Stains from Vehicle: होली, रंगों का त्योहार है और इस दिन लोगों के होली खेलते वक्त बाहर खुले में खड़े आपके वाहन पर रंग लग सकता है और वो कुछ समय बाद आपके व्हीकल के लिए धब्बा भी बन सकता है. इस रंग के धब्बे को छुड़ाने में कई बार लोग अपनी कार, मोटरसाइकिल या स्कूटर को नुकसान पहुंचा लेते हैं. इस रंग के धब्बे को छुड़ाने में गाड़ी का पेंट भी छूट सकता है या उसका पेंट हल्का हो सकता है. इसके लिए अपने वाहन से होली के रंग को हटाने के लिए सावधानी बरतनी चाहिए. यहां जानिए वो आसान स्टेप्स, जिन्हें फॉलो करके आप अपने वाहन से रंग के धब्बे हटा सकते हैं.
होली के रंग के धब्बों को वाहन से कैसे हटाएं?
कपड़ों पर लगे रंग को हटाने के लिए कपड़े बदले जा सकते हैं, लेकिन अगर आपकी गाड़ी पर रंग लग जाए, तो उसे बदलना मुश्किल है. वहीं वाहन पर लगे रंग को आपको जल्द-से-जल्द हटा लेना चाहिए, नहीं तो वो रंग गाड़ी पर काफी समय के लिए रह जाएगा. इसके लिए आपको हार्ड क्लीनिंग मेटेरियल को प्रयोग करने की भी जरूरत नहीं है, क्योंकि इससे गाड़ी का पेंट भी हट सकता है. इन तरीके को फॉलो करके आप अपने वाहन से आसानी से रंग के निशान को हटा सकते हैं...
रंग के निशान हटाने के आसान स्टेप्स
स्टेप 1: निशान पर किसी भी क्लीनिंग सॉल्यूशन को लगाने से पहले उसे झाग के पानी से भिगोएं. इससे रंग का निशान कुछ हल्का हो सकता है.
स्टेप 2: रंग के निशान को हटाने के लिए सॉफ्ट कपड़े का प्रयोग करें. किसी ब्रश या हार्ड स्क्रब का प्रयोग करने से गाड़ी पर स्क्रैच के निशान लग सकते हैं.
स्टेप 3: गाड़ी पर लगे रंग को बार-बार कपड़े और झाग के पानी से ही धोते रहें. कई बार की धुलाई के बाद रंग का निशान निकल सकता है.
स्टेप 4: इसके बाद जैसे ही होली के रंग का निशान निकल जाए, उस पर वैक्स या पॉलिश की कोटिंग करें. वैक्सिंग करने से वाहन फिर कभी लगने वाले धब्बों से बचाया जा सकता है. साथ ही पर्यावरण से होने वाले नुकसान (हवा, पानी, धूप) से भी गाड़ी बच सकती है.
ये भी पढ़ें
एक लाख रुपये की रेंज में खरीदें ये टू-व्हीलर्स, बाइक और स्कूटर दोनों में हैं शानदार मॉडल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















