एक्सप्लोरर
Honda Shine 100 DX vs Shine 100: 6,000 रुपये ज्यादा देने पर Shine 100 DX में क्या मिलता है नया? जानें फीचर्स और कीमत
Honda Shine 100 DX और Shine 100 दोनें में ही 98.98cc का एक जैसा इंजन है, जो 7.28 bhp पावर और 8.04 Nm टॉर्क जनरेट करता है. आइए इन बाइक्स की कीमत, फीचर्स और माइलेज के बारे में जानते हैं.

कई नए फीचर्स से लैस है Honda Shine 100 DX
Source : honda2wheelersindia
Honda ने अपनी पॉपुलर 100cc बाइक Shine 100 का एक प्रीमियम वर्जन Honda Shine 100 DX लॉन्च किया है. यह नया मॉडल स्टैंडर्ड Shine 100 पर आधारित है, लेकिन इसमें कुछ खास डिजाइन अपडेट्स और एडवांस्ड फीचर्स जोड़े गए हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि सिर्फ 6,000 ज्यादा देने पर क्या वाकई कुछ खास मिलता है या नहीं, तो आइए दोनों बाइक्स की पूरी तुलना करते हैं.
क्या फीचर्स में है कोई बड़ा फर्क?
- Honda Shine 100 DX की एक्स-शोरूम कीमत 74,959 रुपये हैं, जबकि स्टैंडर्ड Shine 100 की कीमत 68,862 रुपये हैं. यानी Shine 100 DX लगभग 6,000 रुपये महंगी है, जहां दोनों बाइक्स का ओवरऑल लुक एक जैसा है, वहीं Shine 100 DX में कुछ कॉस्मेटिक अपग्रेड्स इसे ज़्यादा अट्रैक्टिव बनाते हैं. DX वर्जन में चौड़ा और स्कल्प्टेड फ्यूल टैंक, क्रोम से सजाया गया हेडलैंप, बोल्ड ग्राफिक्स और ऑल-ब्लैक इंजन सेटअप दिया गया है.
कलर ऑप्शन्स
- अगर कलर ऑप्शन्स की बात करें, तो Honda Shine 100 DX चार अट्रैक्टिव कलर्स-पर्ल इग्नियस ब्लैक, इंपीरियल रेड मेटालिक, एथलेटिक ब्लू मेटालिक और जेनी ग्रे मेटालिक में उपलब्ध है. वहीं, Honda Shine 100 को पांच अलग-अलग रंगों में खरीदा जा सकता है, जिनमें- रेड, ब्लू, ग्रे, ग्रीन और ऑरेंज शामिल हैं.
कैसे हैं फीचर्स?
- Shine 100 DX में एक सेगमेंट-फर्स्ट LCD डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो रियल-टाइम माइलेज, डिस्टेंस-टू-एंप्टी और सर्विस इंडिकेटर जैसे स्मार्ट फीचर्स दिखाता है. यह सुविधा स्टैंडर्ड Shine 100 में नहीं मिलती. इसके अलावा DX वर्जन में साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ, और ट्यूबलेस टायर्स जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. वहीं, Shine 100 में अभी भी ट्यूब टायर्स दिए जाते हैं, जो पंक्चर होने पर परेशानी खड़ा कर सकते हैं. हालांकि दोनों बाइक्स में ड्रम ब्रेक्स और कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) मौजूद हैं.
इंजन
- Shine 100 DX और Shine 100 दोनों में एक ही 98.98cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन लगाया गया है. यह इंजन 7.28 bhp की पावर और 8.04 Nm का टॉर्क देता है. दोनों मॉडल्स में 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. शहर और गांव दोनों में यह बाइक बेहतर परफॉर्मेंस देती है.
माइलेज और फ्यूल टैंक
- Honda का दावा है कि दोनों बाइक्स 65-70 kmpl का माइलेज देती हैं, जो कि डेली यूज के लिए बेहतर ऑप्शन है, लेकिन Shine 100 DX में 10 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, जबकि स्टैंडर्ड Shine 100 में यह 9 लीटर का है. इसका मतलब है कि DX मॉडल में आपको कम बार पेट्रोल भरवाने की जरूरत पड़ेगी.
ये भी पढ़ें: Tata से लेकर Mahindra तक, इस फेस्टिव सीजन भारत में लॉन्च होंगी ये नई गाड़ियां, जानें डिटेल्स
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL






















