हिसाशी ताकेयूची होंगे मारुति सुजुकी के नए एमडी और सीईओ, केनिची आयुकावा की लेंगे जगह
ताकेयूची 1986 में सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन (एसएमसी) में शामिल हुए. वह जुलाई 2019 से मारुति सुजुकी के बोर्ड में हैं और अप्रैल 2021 से संयुक्त प्रबंध निदेशक (वाणिज्यिक) के रूप में हैं.

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने 1 अप्रैल 2022 से हिसाशी ताकेयूची को नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है. वे केनिची आयुकावा की जगह लेंगे जिनका कार्यकाल 31 मार्च 2022 को समाप्त हो रहा है. केनिची आयुकावा 30 सितंबर, 2022 तक कार्यकारी उपाध्यक्ष के रूप में नामित पूर्णकालिक निदेशक के रूप में बने रहेंगे. ये नियुक्तियां शेयरधारक अनुमोदन के अधीन हैं.
इस बदलाव पर बोलते हुए, आयुकावा ने कहा, "भारत दुनिया में सबसे दिलचस्प और आशाजनक ऑटोमोबाइल बाजारों में से एक है और यह मेरे लिए एक चुनौतीपूर्ण और संतोषजनक कार्यकाल रहा है. ताकेयूची को भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों की उत्कृष्ट समझ है और भविष्य में मारुति सुजुकी का नेतृत्व करने के लिए उन्हें सही नियुक्त किया गया है. मैं उनकी आगे की सफल यात्रा की कामना करता हूं."
'मुझ पर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद'
ताकेयूची ने कहा, "मुझ पर यह विश्वास जताने के लिए मैं निदेशक मंडल को धन्यवाद देता हूं. मारुति सुजुकी एक समृद्ध विरासत के साथ एक महान संगठन है और मेरा प्रयास होगा कि हम भारत और दुनिया दोनों में ग्राहकों की रोमांचक कारों (जो उनके, पर्यावरण और समाज के लिए अच्छी हैं), के साथ अधिक से अधिक सेवा करते रहें. हम अपने व्यवसाय को इस तरह से बनाने का भी प्रयास करेंगे जिससे आत्मा-निर्भार भारत को मजबूत किया जा सके और भारत का आर्थिक विकास हो."
ताकेयूची 1986 में सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन (एसएमसी) में शामिल हुए और उन्हें एसएमसी के साथ-साथ विदेशी बाजारों में अंतरराष्ट्रीय संचालन का अनुभव है, वे जुलाई 2019 से मारुति सुजुकी के बोर्ड में हैं और अप्रैल 2021 से संयुक्त प्रबंध निदेशक (वाणिज्यिक) के रूप में हैं. आयुकावा अप्रैल 2013 से मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हैं.
यह भी पढ़ें:
मारुति सुजुकी की इन पुरानी कारों पर मिल रही हैं तीन फ्री सर्विस, 1 साल की वारंटी भी मिलेगी
यहां बिक रही हैं पुरानी होंडा सिटी, हुंडई वरना, मारुति सियाज सेडान कारें, ये रही कीमत और डिटेल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















