कितने डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं मोस्ट डिमांडिग Hero Splendor? हर महीने बनेगी इतनी EMI
Hero Splendor Plus on EMI: बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 76 हजार 306 रुपये है. अगर आप इसे दिल्ली में खरीदते हैं, तो आपको RTO और रोड टैक्स के बाद कुल 88,579 रुपये देने होंगे.

Hero Splendor Plus on Down Payment and EMI: इंडियन मार्केट में जब भी टू-व्हीलर्स की बात आती है तो सबसे ऊपर हीरो कंपनी की बाइक्स और स्कूटर होते हैं. कंपनी की मोस्ट सेलिंग बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस को खूब पसंद किया जाता है. अगर आप Hero Splendor Plus खरीदने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन आपके पास बजट सीमित है तो यहां हम आपको इस बाइक को EMI पर खरीदने के बारे में बताने जा रहे हैं.
आप हीरो स्प्लेंडर प्लस को सिर्फ 10 हजार रुपये के डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं और फिर हर महीने एक तय EMI चुकाकर इसे अपने घर ले जा सकते हैं. आइए जानते हैं कि हीरो स्प्लेंडर को घर लाने के लिए आपको कितनी EMI चुकानी होगी और इसके साथ ही आपको इसपर कितना ब्याज भरना पड़ेगा.
Hero Splendor की ऑन-रोड कीमत
Hero Splendor Plus की शुरूआती कीमत 76 हजार 306 रुपये है. अगर आप इसे दिल्ली में खरीदते हैं, तो आपको 6,104 रुपये RTO (रोड ट्रांसपोर्ट ऑफिस) और 6,169 रुपये रोड टैक्स देना होगा. इन अतिरिक्त खर्चों के साथ, बाइक की ऑन-रोड कीमत करीब 88,579 रुपये हो जाती है.
कैसे खरीद सकते हैं EMI पर बाइक?
अगर आप 10 हजार रुपये की डाउन पेमेंट देकर हीरो स्प्लेंडर प्लस घर लाते हैं तो बाकी की राशि पर आपको 78,579 रुपये का लोन लेना होगा. इस लोन पर अगर 10.5 फीसदी वार्षिक ब्याज दर लगती है, तो आपको 36 महीने के लिए हर महीने लगभग 2,554 रुपये की EMI चुकानी होगी.
इस तरह कुल मिलाकर आपको बाइक की ऑन-रोड कीमत 88,579 रुपये के मुकाबले 1,944 रुपये की EMI भरनी होगी. इस तीन साल की अवधि में, आपको करीब 13,365 रुपये ब्याज के रूप में चुकाने होंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह EMI कैलकुलेशन एक अनुमानित मूल्य है.
नजदीकी डीलरशिप से करें संपर्क
वास्तविक EMI राशि आपकी ओर से चुने गए डीलरशिप, स्थान और विशेष ऑफर्स पर निर्भर कर सकती है. इसके अलावा लोन पर ब्याज दर आपकी CIBIL स्कोर पर भी असर डाल सकती है. अधिक सटीक जानकारी के लिए, आप अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:-
कितने डाउन पेमेंट पर आपकी हो जाएगी Maruti Suzuki Ertiga? ये रहा EMI का पूरा हिसाब
Source: IOCL























