GST कटौती के बाद कितनी सस्ती मिलेगी सेकेंड हैंड कार? ये कंपनी दे रही 2 लाख रुपये तक की छूट
GST Cut on Second Hand Cars: यूज्ड कार बेचने वाली कंपनी स्पिनी ने जीएसटी में बदलाव से पहले ही कारों की कीमतों में बदलाव करने की घोषणा की है. आइए डिटेल्स जानते हैं.

भारत में हर महीने लोग बड़ी तादाद में सेकेंड हैंड कार खरीदते हैं, जिसके चलते यूज्ड कार मार्केट तेजी से बढ़ता जा रहा है. 22 सिंतबर से नई कार खरीदने वालों को जीएसटी का फायदा मिलने वाला है. इससे गाड़ियों की कीमत में भी कमी आने वाली है. अब अगर आप कोई यूज्ड कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए जानना जरूरी है कि जीएसटी कटौती के बाद गाड़ियों की कीमत में क्या कमी आने वाली है?
दरअसल, यूज्ड कार बेचने वाली कंपनी स्पिनी ने जीएसटी में बदलाव से पहले ही कारों की कीमतों में बदलाव करने की घोषणा की है. स्पिनी एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां पुरानी गाड़ियों को खरीदा और बेचा जाता है. कंपनी ने जीएसटी दरों में बदलाव का फायदा ग्राहकों को देने की घोषणा की है.
2 लाख रुपये तक की मिलेगी छूट
फेस्टिव सीजन में जो लोग कार खरीदना चाहते हैं, उन्हें स्पिनी की कारों पर 2 लाख रुपये तक की छूट मिलेगी और यह डिस्काउंट तुरंत लागू हो जाएगा. इसके साथ ही जो लोग कार बेचना चाहते हैं, उन्हें 20 हजार रुपये तक का फायदा मिलने की उम्मीद है. अगर आप पुरानी कार खरीदने या बेचने का प्लान बना रहे हैं तो इसके लिए आप अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर पता लगा सकते हैं.
जीएसटी कटौती का असर
सरकार की नई GST कटौती का सीधा असर कारों की कीमतों पर पड़ा है. अब बाजार में कई पॉपुलर मॉडल पहले से सस्ते हो गए हैं, जिससे ग्राहकों को बड़ी राहत मिली है. खासकर Maruti, Tata और Mahindra जैसी कंपनियों की गाड़ियां अब और भी ज्यादा वैल्यू फॉर मनी साबित हो रही हैं. इसके अलावा Skoda, Hyundai और Toyota जैसी कंपनियों ने भी अपनी कारों की कीमतों में कटौती की है. इस वजह से छोटे हैचबैक से लेकर बड़ी SUVs तक सभी सेगमेंट में ग्राहकों को फायदा मिल रहा है.
यह भी पढ़ें:-
Maruti Suzuki Victoris या Kia Seltos, कीमत, फीचर्स और पावर के लिहाज से कौन-सी कार बेहतर?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























