इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर से कम नहीं है ये E-Cycle, देख लीजिये क्या पता आपके काम की चीज हो!
अब कई साइकिल कंपनियां साइकिलों को इलेक्ट्रीफाई करने में लगी हैं. ताकि जो इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटर नहीं ले सकते, वो कम दूरी के लिए साइकिल को आसानी से अपना सकें.

Electric Cycle Alpha: हरियाणा बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल मैनुफैक्चरर वर्टस मोटर्स ने, 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत दो इलेक्ट्रिक साइकिल अल्फा ए और अल्फा आई लॉन्च की है. लगे हाथ कंपनी ने अपनी इन साइकिलों पर खास छूट की भी पेशकश भी कर दी. कंपनी अपनी 24,999 रुपये की कीमत वाली साइकिल की बिक्री पहले 50 ग्राहकों के लिए 15,999 रुपये कीमत पर, अगले 100 ग्राहकों के लिए 17,999 रुपये और बाकी ग्राहकों के लिए 19,999 रुपये की कीमत पर बिक्री करेगी.
इलेक्ट्रिक साइकिल पावर पैक
दोनों ई साइकिल (अल्फ़ा ए और अल्फ़ा) इलेक्ट्रिक साइकिल में 8.0Ah की क्षमता वाला एक फिक्स्ड बैटरी पैक है, जो इसे पावर देने का काम करता है. इसके अलावा दोनों साइकिल में फ्रंट सस्पेंशन, डिस्क ब्रेक, सिंगल-स्पीड डिज़ाइन जैसे कई फीचर्स मिलते हैं. साथ ही इसमें 250W हब मोटर मिलती है.
दोनों ही साइकिलों में सिंगल लेवल पैडल असिस्ट और थ्रोटल मोड्स भी मौजूद है, जो राइडर्स को अलग-अलग सुविधाएं देने का काम करता है. इसके अलावा इलेक्ट्रिक साइकिल में 1 इंच की एलसीडी डिस्प्ले भी दी गयी है, जो राइडर को रियल टाइम इनफार्मेशन देने का काम करती है.
इलेक्ट्रिक साइकिल स्पीड और रेंज
थ्रोटल का यूज करते हुए ये साइकिल 30 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है. कंपनी के दावे के मुताबिक, इसकी टॉप-स्पीड 25 किमी/घंटा तक की है, जबकि पैडल के साथ-साथ ये रेंज 60 किमी तक की बढ़ जाती है.
क्यों बढ़ रहा है चलन?
भारत में इस समय इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री का ग्राफ लगातार बढ़ता हुआ साफ़-साफ़ देखा जा सकता है, जिसकी कई वजह हैं. लेकिन खास वजहों में पेट्रोल की कीमत ऊंचीं होना और इन गाड़ियों से निकलने वाले धुएं से पर्यावरण को हो रहा नुकसान है. जिसके चलते लोग अब ईवी की तरफ रुख कर रहे हैं.
यही वजह है कि, अब कई साइकिल कंपनियां भी इस रेस में शामिल होते हुए, साइकिलों को इलेक्ट्रीफाई करने में लगी हैं. ताकि जो इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटर नहीं ले सकते, वो कम दूरी के लिए साइकिल को आसानी से अपना सकें.
यह भी पढ़ें- भारत में लॉन्च हुई नई Honda SP160, इन बाइक्स से होंगे दो-दो हाथ
Source: IOCL





















