बाप रे! 40 लाख की बाइक, इस नई डुकाटी ने काटा बवाल, इतने में खरीद लेंगे फॉर्च्यूनर कार
Multistrada V4 RS Comparison with Fortuner: डुकाटी की बाइक भारतीय बाजार में कदम रख चुकी है. लेकिन इस बाइक की कीमत लोगों को हैरान कर देने वाली है. इस बाइक की रेंज में एक फॉर्च्यूनर खरीदी जा सकती है.

Ducati Multistrada V4 RS: डुकाटी ने अपनी नई बाइक को भारतीय बाजार में उतार दिया है. मल्टीस्ट्राडा V4 RS (Multistrada V4 RS) मार्केट में पेश हो चुकी है. मल्टीस्ट्राडा की ये अब तक की सबसे महंगी बाइक है. मल्टीस्ट्राडा V4 RS 38,40,600 रुपये की एक्स-शोरूम प्राइस के साथ आई है. डुकाटी की इस बाइक की डिलीवरी सितंबर महीने में शुरू कर सकती है.
डुकाटी की पावरफुल बाइक
डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 RS में 1,103 cc Desmosedici स्ट्रेडेल V4 इंजन लगा है. इस इंजन के साथ ये बाइक इस सेगमेंट की मोस्ट पावरफुल बाइक बन गई है. डुकाटी की इस बाइक में लगे इंजन से 12,250 rpm पर 177 bhp की पावर मिलती है और 9,500 rpm पर 118 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. इस बाइक के RS वेरिएंट में एक्रापोविर एक्सहॉस्ट सिस्टम लगाया गया है.
बाइक की कीमत में आ जाएगी Fortuner
डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 RS की एक्स-शोरूम प्राइस 38,40,600 रुपये है. वहीं आप भारतीय बाजार की मोस्ट पॉपुलर कार की बात करें, तो 40 लाख रुपये की रेंज में लोग टोयोटा फॉर्च्यूनर को भी खरीद सकते हैं. टोयोटा फॉर्च्यूनर की एक्स-शोरूम प्राइस 33.43 लाख रुपये से शुरू होकर 51.44 लाख रुपये तक जाती है. वहीं इस 40 लाख की बाइक में क्या खास है, आइए जानते हैं.
40 लाख की बाइक के फीचर्स
डुकाटी की 40 लाख रुपये की रेंज की बाइक में टाइटेनियम नाइट्राइड की कोटिंग के फुली एडजस्टेबल 48 mm के Ohlins फ्रंट फॉर्क्स लगे हैं. मल्टीस्ट्राडा V4 RS में 17-इंच के फोर्ज्ड एल्युमीनियम व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है. इस बाइक में लगे सबफ्रेम से मल्टीस्ट्राडा वेरिएंट्स की तुलना में इस बाइक का वजन 2.5 किलोग्राम तक कम हो जाता है.
डुकाटी की इस बाइक में फ्रंट एंड रियर रडार टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिससे एडप्टिव क्रूज कंट्रोल और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन फंक्शन एक्टिवेट हो जाता है. ये बाइक फुल पावर मोड और रेस राइडिंग मोड के साथ आई है.
ये भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















