CNG Vehicle Sales Report: भारत में बढ़ रही सीएनजी गाड़ियों की डिमांड, 2016 से अब तक तीन गुना बढ़ी सेल
CNG Vehicles Demand Increase In India: देश में सीएनजी फिलिंग स्टेशनों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है, जिसके चलते 2016 से अब तक CNG वाहनों की खरीद में भी इजाफा देखने को मिल रहा है.

CNG Vehicles In India: देश में सीएनजी गाड़ियों की डिमांड बढ़ाने को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में सीएनजी फिलिंग स्टेशन खुल रहे हैं. इसी के चलते देश में CNG गाड़ियों की बिक्री में भी इजाफा हुआ है. क्रिसिल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस वित्त वर्ष 2024-25 में इन गाड़ियों की सेल एक लाख यूनिट्स के पार जाने का अनुमान है. भारत सरकार लगातार ही स्वच्छ ईंधन के इस्तेमाल पर जोर दे रही है.
तीन गुना बढ़ी CNG गाड़ियों की सेल
भारत में सीएनजी वाहनों की सेल 2016 तक केवल 26 लाख यूनिट थी, वो अब 75 लाख के करीब पहुंच गई है. साल 2016 से अब तक सीएनजी गाड़ियों की सेल में तीन गुना इजाफा हुआ है. देखा जाए तो इन वाहनों की बिक्री में 12 फीसदी की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ हुई है. सीएनजी गाड़ियों की बिक्री में इस बढ़ोतरी की बड़ी वजह CNG फिलिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा मिलना है.
बढ़ाए गए CNG Filling Station
भारत में 2016 तक 1,081 सीएनजी फिलिंग स्टेशन खुले थे. देश में सीएनजी गाड़ियों की खरीद को बढ़ाने के लिए और लोगों की री-फिलिंग की समस्या को दूर करने के लिए और भी सीएनजी फिलिंग स्टेशन का खुलना जरूरी था. अब इस वित्त वर्ष के अंत तक 7,400 से ज्यादा फिलिंग स्टेशन खुल गए हैं. FY2016 से FY2025 तक सीएनजी फिलिंग स्टेशन की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट 24 फीसदी तक हो गई है.
मार्केट में लॉन्च हो रहे नए CNG व्हीकल्स
देश में सीएनजी फिलिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के बढ़ने के साथ ही कई कार कंपनी CNG मोड में गाड़ियां लॉन्च कर रही हैं. देश में 30 से ज्यादा सीएनजी पैसेंजर व्हीकल मॉडल शामिल हैं. इसके साथ ही कॉमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में भी CNG गाड़ियों को अपनाया जा रहा है. सीएनजी गाड़ियों की डिमांड बढ़ने की वजह कॉस्ट सेविंग्स भी है.
यह भी पढ़ें
2 लाख रुपये की रेंज में बेहतर माइलेज देने वाली बाइक, Bullet 350, पल्सर और यामाहा के मॉडल शामिल
Source: IOCL





















