Discount Offers: सिट्रोएन अपनी कार पर दे रही है 2 लाख तक का तगड़ा डिस्काउंट, मौके का उठा सकते हैं लाभ
Citroen Cars Rivals: घरेलू बाजार में सिट्रोएन की कारों का मुकाबला मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, रेनॉल्ट किगर और निसान जैसी कंपनियों की कारों से होता है.

Citroen Cars: भारत में आने वाली 1 अप्रैल से नए उत्सर्जन मानक लागू होने जा रहे हैं. जिसके बाद वाहन निर्माता कंपनियों को तय मानक वाले वाहनों को बनाने और बेचने की ही इजाजत होगी. इसी के चलते सभी वाहन निर्माता कंपनियां, पिछली साल 2022 में बने वाहनों की जल्दी बिक्री करने के लिए गाड़ियों पर तगड़ी छूट की पेशकश कर रही हैं.
सिट्रोएन दे रही सबसे ज्यादा छूट
नए आरडीई नॉर्म्स के चलते फ़्रांस की वाहन निर्माता कंपनी सिट्रोएन, अपनी ज्यादा से ज्यादा कारों की बिक्री करने के लिए ग्राहकों को 2 लाख रुपये तक का जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर कर रही है.
सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस
ये मॉडल कंपनी का प्रमुख मॉडल है. कंपनी इसके 2022 में बनाये गए यूनिट्स पर तगड़ा डिस्काउंट तो दे ही रही है. इसके अलावा कुछ डीलर्स भी ग्राहकों को अपनी तरफ से कुछ डिस्काउंट और कम्प्लीमेंटरी की भी पेशकश कर रहे हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर सकें.
31 मार्च तक ही है ऑफर
सिट्रोएन की कारों पर ये ऑफर इस महीने यानि मार्च की 31 तारीख तक ही दिया जा रहा है. उसके बाद इसका लाभ नहीं लिया जा सकेगा. ग्राहक अपने आस-पास के सिट्रोएन डीलरशिप पर जाकर सिट्रोएन की कार को घर ला सकते हैं.
तीन मॉडल की होती है बिक्री
सिट्रोएन भारत में अपनी तीन कारों की बिक्री करती है, जिसमें एक हैचबैक और दो एसयूवी कार हैं.
पहली सिट्रोएन सी3, जिसकी कीमत 5.98 लाख रुपये से लेकर 8.25 लाख रुपये तक है. दूसरी सिट्रोएन ईसी3, इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 11.50 लाख रुपये से लेकर 12.13 लाख रुपये है और तीसरी कार सी5 एयरक्रॉस है. जिसे 37.17 लाख रुपये की कीमत पर बेचा जाता है.
इन कारों से होता है मुकाबला
घरेलू बाजार में सिट्रोएन की कारों का मुकाबला मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, रेनॉल्ट किगर और निसान जैसी कंपनियों की कारों से होता है.
यह भी पढ़ें- ऑटोमेटिक एसी फीचर से लैस हैं ये किफायती कारें, कौन सी खरीद रहें आप?
Source: IOCL























