क्या है एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम, कैसे करता है काम, जानिए
गाड़ी में अच्छा ब्रेक होना बहुत ही जरूरी है, ताकि तेज स्पीड में गाड़ी में ब्रेक लगाया जाए तो वो रुक जाए.

गाड़ी में अच्छा ब्रेक होना बहुत ही जरूरी है, ताकि तेज स्पीड में गाड़ी में ब्रेक लगाया जाए तो वो रुक जाए. दुर्घटना के दौरान अगर गाड़ी का ब्रेकिंग सिस्टम अच्छा है और ड्राइवर की कार पर पकड़ मजबूत है तो एक्सिडेंट होने का चांस घट जाता है. हम आज आपको एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम के बारे में बताएंगे, यह क्या है और कैसे काम करता है. आजकल तमाम कारों में एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम दिया जाता है लेकिन यह कैसे काम करता है, इसके बारे में कम ही लोगों का पता है.
कैसे करता है काम
एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) का काम यह है कि वह अचानक ब्रेक दबाने पर गाड़ी को डिस्बैलेंस नहीं होने देता. अध्ययनों में पाया गया है कि बिना एंटी-लॉक ब्रेक वाले वाहन की तुलना में एबीएस सिस्टम से लैस वाहनों में टक्कर या दुर्घटना होने की संभावना 35% कम होती है. खराब मौसम की स्थिति हो या अचानक गाड़ी के सामने कोई भी चीज आ जाए तो, ये ब्रेक सिस्टम कोई बड़ी दुर्घटना होने से आपको बता सकता है.
एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम व्हील सेंसर का उपयोग करता है. अचानक ब्रेक मारने से एक्सीडेंट होने से पहले आप अपने गाड़ी इस एबीएस से नियंत्रण में हो जाती है. यह सिस्टम कार को दुर्घटना के दौरान स्टीयरिंग को आसानी से कंट्रोल करने में मदद करता है. इसके अलावा एबीएस वाली गाड़ी कोई भी वस्तु से टकराने से पहले ही कम दूरी पर ही रुक जाती है. यह आपकी कार के फिसलने की संभावना को काफी कम कर देता है. इस सिस्टम से ब्रेक आपके कंट्रोल में रहेंगे.
क्या है इस ब्रेक सिस्टम के फायदे
एबीएस का उपयोग नियमित ब्रेक के उपयोग से अलग है. अगर आप लाल बत्ती, स्टॉप साइन या आपके आगे धीमी गति से चलने वाले वाहनों के लिए सामान्य रूप से ब्रेक लगा रहे हैं, तो एबीएस सिस्टम सक्रिय नहीं होगा. लेकिन, किसी भी स्थिति में अचानक ब्रेक लगाने की जरूरत है, तो खुद से ही एबीएस सक्रिय हो जाएगा. एबीएस में एंटी-लॉक ब्रेक स्वचालित रूप से ऐसा करते हैं, जिससे टक्कर के समय चालक की सुरक्षा बनी रहती है.
यह भी पढ़ें-
कभी भी रेड लाइट पार की है तो तुरंत ऐसे देखें कि चालान कटा या नहीं
पहाड़ों के ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलाने के लिए कैसी कारें होती हैं बेस्ट? यहां जानिए
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























