पेट्रोल और CNG, दोनों टैंक फुल कराने पर कितना चलेगी Maruti Brezza? यहां जानिए माइलेज
Maruti Brezza Mileage: मारुति सुजुकी की दमदार एसयूवी ब्रेजा में 1.5 लीटर का पेट्रोल और सीएनजी इंजन लगा हुआ मिलता है. आइए जानते हैं कि दोनों टैंक फुल कराने के बाद ब्रेजा कितनी ड्राइविंग रेंज देगी?

Maruti Suzuki Breeza Mileage Details: मारुति सुजुकी कंपनी की गाड़ियां भारतीय ग्राहकों के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हैं. कंपनी की ब्रेजा एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसका डिजाइन बेहद आकर्षक और माइलेज जबरदस्त है. इस कार में एक 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 102 बीएचपी की पावर और 137 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. अगर आप भी मारुति सुजुकी की ब्रेजा खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यहां हम आपको इस एसयूवी के बारे में सब कुछ बताने जा रहे हैं.
मारुति सुजुकी ब्रेजा का इंजन और परफॉर्मेंस
मारुति सुजुकी ने ब्रेजा में एक 1.5 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ एक समान क्षमता वाला सीएनजी इंजन भी लगाया है, जो 88 पीएस की पावर और 121.5 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके अलावा कंपनी ने इसमें माइल्ड हाइब्रिड तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी का दावा है कि मारुति ब्रेजा का पेट्रोल वेरिएंट मैनुअल मोड में 17.80 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है.
वहीं, इसके ऑटोमैटिक मोड में 17.89 kmpl का माइलेज मिलता है. जबकि, इसका सीएनजी वेरिएंट 26 किमी प्रति किलोग्राम का माइलेज देने मे सझम है. मारुति सुजुकी की ब्रेजा एसयूवी को कंपनी ने 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया है. जबकि, इसके सीएनजी वेरिएंट के लिए 5-स्पीड मैनुअल का ट्रांसमिशन दिया गया है.
फुल टैंक में कितनी है ब्रेजा की ड्राइविंग रेंज?
कंपनी की ओर से मारुति ब्रेजा एसयूवी में एक 48 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है. इसमें अगर सिर्फ पेट्रोल रिफिल कराया जाए तो यह फुल टैंक में करीब 850 किलोमीटर की रेंज देगी. इसके अलावा अगर बाइ-फ्यूल (पेट्रोल+सीएनजी) मॉडल में दोनों टैंक फुल हो तो यह एसयूवी फिर 1,050 किलोमीटर की दमदार रेंज देती है. इस एसयूवी की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होकर 13.98 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती है.
यह भी पढ़ें:-
Alto K10 की जगह और कौन-सी सस्ती कारें हैं इंडियन मार्केट में मौजूद? इन गाड़ियों के नाम शामिल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















