FASTag: फास्टैग रीचार्ज करते समय ऐसे हो जाती है गलती, पैसे भी लग जाएंगे और काम भी नहीं होगा
फास्टैग रीचार्ज करते समय ये सबसे जरुरी चीज है. जिससे आपको बिना मुश्किल हुए बस कुछ देर में आपका फास्टैग यूज करने के लिए बैलेंस दिखने लगता है.

FASTag Recharge: टोल के लिए गाड़ियों पर लगाया जाने वाले फास्टैग कार्ड के बारे में अब बहुत कम लोग ही होंगे, जो नहीं जानते होंगे. जिनके पास कार है, वो तो इसके यूज से लेकर इसके रीचार्ज तक के बारे में पूरी जानकारी रखते हैं. लेकिन कभी उनसे भी इसके प्रयोग को लेकर गलती हो जाती है और चूना लग जाता है. ये कैसे लगता है? और इससे कैसे बचा जा सकता है? इसके बारे में हम आगे जानकारी दे रहे हैं.
न करें जल्दबाजी
गाड़ी से कहीं आते-जाते समय ज्यादातर लोगों को फास्टैग रीचार्ज करने की याद तब आती है, जब टोल पर फस जाते हैं. फिर आनन-फानन फास्टैग रीचार्ज करने लगते हैं और इसी जल्दबाजी में बैंक का नाम सिलेक्ट करने में गड़बड़ी हो जाती है. जिससे पेमेंट करने में देरी तो होती है, साथ ही पेमेंट फसने का भी चांस रहता है और आपका फास्टैग रिचार्ज होने की जगह अटक भी सकता है. इसलिए जब भी इसे रीचार्ज करें जल्दबाजी बिलकुल न करें.
गाड़ी का सही नंबर भरें
फास्टैग रिचार्ज करने की इसी जल्दबाजी में अगर बैंक का नाम सही सिलेक्ट हो जाता है, तो कभी गाड़ी का नंबर गलत भर जाता है. इस तरह भी रीचार्ज अटक जाता है. ऊपर से अगर बैंक से पैसे कट जाते हैं, आपकी टेंसन और भी बढ़ जाती है. ऐसे में अगर आपको कही जल्दी पहुंचना हो तब देरी पर देरी बढ़ती जाती है और आप गुस्से में आग बबूला होने लगते हैं. इसलिए इत्मिनान से रीचार्ज करें.
डिटेल रीचेक करें
फास्टैग रीचार्ज करते समय ये सबसे जरुरी चीज है. जिससे आपको बिना मुश्किल हुए बस कुछ देर में आपका फास्टैग यूज करने के लिए बैलेंस दिखने लगता है. बस आपको स्टेप बाई स्टेप रिचार्ज करते समय डिटेल को वेरिफाई करते चलें और पेमेंट ध्यान से कर दें. पेमेंट के लिए आप यूपीआई या बैंक कार्ड का प्रयोग कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- VIN Number on Vehicles: आपकी गाड़ी पर मौजूद ये कोड केवल नबंर नहीं, 'पूरी कुंडली है', जान लीजिये क्या-क्या राज खुल जाते हैं इससे?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















