Car Tips: इन टिप्स को अपनाकर अपनी ड्राइविंग को करें आसान, नहीं होगी कोई परेशानी
Driving Tips: अगर आप भी कार ड्राइव करना सीख रहे हैं या ड्राइव करते हैं तो यह खबर आपके काम कि होने वाली है, हम कुछ जरूरी टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आपकी राह आसान होने वाली है.

Car Driving Tips: अनुभवी लोगों के लिए कार ड्राइविंग बहुत ही आसान काम होता है और इसके लिए उन्हें कोई खास मेहनत नहीं करनी पड़ती है. लेकिन किसी ऐसे व्यक्ति, जो गाड़ी चलाना अधिक पसंद नहीं करता, उसके लिए ड्राइविंग करना कुछ मुश्किलों भरा हो सकता है. कार को संभालना एक ऐसा काम है जिसमें ड्राइविंग की प्रक्रिया जानने के अलावा और भी बहुत कुछ जानना और समझना जरूरी है. इसलिए आज हम यहां आपको कुछ कार ड्राइविंग टिप्स और ट्रिक्स बताने वाले हैं, जिन्हें ड्राइविंग करते समय आपको जरूर ध्यान में रखना चाहिए.
चुनें अपने लिए परफेक्ट सीटिंग पोजीशन
गाड़ी चलाना शुरू करने से पहले एर्गोनॉमिक्स को ठीक करना बहुत जरूरी है. इसके लिए आप अपनी ड्राइविंग सीट को खिसका कर पैडल तक आराम से पहुंच बना लें. यह सुनिश्चित करें कि क्लच पेडल को दबाते समय आपके पैरों पर दबाव न पड़े. इसके अलावा जब किसी पैडल को दबाना नहीं है, तब आपके पैर मुड़े हुए होने चाहिए. साथ ही सीट की हाइट को इस तरह एडजस्ट करें कि आप सड़क को आराम से देख सकें. फिर सीट को ऐसी स्थिति में झुकाएं जहां स्टीयरिंग को पकड़ते समय आपके हाथ आराम से पहुंच जाएं और आपके हाथों पर अधिक तनाव न पड़े.
मिरर्स को करें एडजस्ट
गाड़ी के IRVM और OVRM को अपनी सुविधा के अनुसार एडजस्ट करें. साथ ही यह ध्यान रखें कि शीशे में आपको पीछे की चीजें स्पष्ट रूप से दिखाई दे. ओआरवीएम को इस तरह से एडजस्ट करें कि आपकी गाड़ी का थोड़ा से पिछला हिस्सा आपको शीशे में दिखाई दे.
गाड़ी के कंट्रोल्स को समझें
जब भी आप गाड़ी में बैठें तो आप गाड़ी के कंट्रोल्स को ध्यान से समझ लें. इसके लिए आपको इंजन, क्लच, बटंस के सभी फंक्शंस को ठीक से समझ लें.
हैंडब्रेक का करें सही इस्तेमाल
बहुत सारे लोग गाड़ी चलाते समय हैंडब्रेक का सही से इस्तेमाल नहीं करते हैं, जिसके कारण उन्हें गाड़ी चलाते समय झटके महसूस होते हैं. साथ ही कई बार लोग गाड़ी को पार्क करके हैंडब्रेक को लगाना भूल जाते हैं, ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए, गाड़ी पार्क करके हैंडब्रेक जरूर लगाएं. हैंडब्रेक लगाते समय पहले रिलीज़ बटन दबाएं और फिर इसे खींचें, इससे हैंडब्रेक की लाइफ बढ़ जाती है.
सभी डॉक्यूमेंट्स रखें साथ
गाड़ी चलाते समय गाड़ी का पंजीकरण प्रमाणपत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, प्रदूषण-अंडर-कंट्रोल प्रमाणपत्र, और वाहन की बीमा पॉलिसी की कॉपी अपने पास जरूर रखें, नहीं तो ट्रैफिक पुलिस के रोके जाने पर आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है. डॉक्यूमेंट्स रखने के लिए आप DigiLocker और mParivahan जैसे ऐप का भी उपयोग कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें :- एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं मारुति सुजुकी अर्टिगा और टोयोटा इनोवा, पिछले महीने हुई इतनी बिक्री
Source: IOCL























