Car Driving Tips: बारिश में कार चलाने के दौरान बरतें ये सावधानियां, वरना हो सकता है हादसा
वैसे तो कार चलाने के दौरान हमेशा ही सावधानी बरतनी चाहिए, लेकिन बारिश के दौरान थोड़ी सी लापरवाही भी काफी महंगी पड़ सकती है. इस मौसम में सतर्क रहना काफी जरूरी होता है.

Car Driving Tips: देश के अधिकतर हिस्सों में बारिश का मौसम शुरू हो चुका है. कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद लोग जरूरी काम से बाहर निकलना शुरू हो चुके हैं. सेफ्टी के लिहाज से बड़ी संख्या में लोग सफर के लिए अपनी कार का इस्तेमाल कर रहे हैं. आज आपको कुछ ऐसी जरूरी बातों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें बारिश के दौरान कार चलाते वक्त ध्यान रखना चाहिए. बारिश में कार चलाना काफी रिस्की हो जाता है, इसलिए सावधानी बरतना बेहद जरूरी है.
इन 5 बातों का रखें ध्यान
1. बारिश के दौरान जरूरी काम होने पर ही कार चलाएं. बारिश में विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है, जिसकी वजह से आपको रोड पर ज्यादा दूर तक नहीं दिखाई देता. ऐसे में कम स्पीड पर कार चलानी चाहिए, ताकि जरूरत पड़ने पर आप उसे कंट्रोल कर सकें.
2. बारिश के सीजन में सफर पर जाने से पहले अपनी कार की हेडलाइट, टेल लाइट, विंडशील्ड वाइपर, ब्रेक और टायर को अच्छी तरह चेक कर लें. कभी भी कमजोर टायर्स के साथ लॉन्ग रूट पर ना जाएं. ऐसा करना काफी खतरनाक हो सकता है. गीली सड़कों के लिए कार के टायर अच्छी कंडीशन के होने चाहिए.
3. बारिश के मौसम में कार चलाते वक्त आप अन्य वाहनों से थोड़ी ज्यादा दूरी बनाकर रखें. गीली सड़क पर कार को कंट्रोल करना आसान नहीं होता, ऐसे में अगर दूरी ज्यादा होगी तो आप बेहतर तरीके से उसे कंट्रोल कर पाएंगे.
4. बारिश के मौसम में अचानक और हैवी ब्रेक लगाने से बचना चाहिए. गीली सड़कों पर अगर आप ऐसा करेंगे तो आपकी कार फिसल सकती है, जिससे आपकी सेफ्टी खतरे में पड़ सकती है. हमेशा ऐसे मौसम में धीरे-धीरे ब्रेक लगाएं.
5. अगर आप बारिश के मौसम में पहाड़ी एरिया में कार चला रहे हैं, तो अतिरिक्त सावधानी बरतें. बेहद धीमी रफ्तार से कार चलाएं, हेड लाइट और टेल लाइट ऑन रखें. इसके अलावा रूट के बारे में अच्छी तरह पता कर लें. पहाड़ी इलाकों में कम अनुभव वाले लोगों को कार नहीं चलानी चाहिए.
यह भी पढ़ेंः कार के इन 10 ‘लग्जरी फीचर्स’ का होता है बहुत प्रचार, लेकिन नहीं आते ज्यादा काम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























