BYD की इलेक्ट्रिक कारों का नहीं कोई कंप्टीशन? पेट्रोल डलवाने से भी कम समय में चार्ज हो जाएगी ये EV!
BYD New Electric Car Range And Charging Time: चाइनीज ऑटोमेकर्स BYD को इलेक्ट्रिक कारों का पावरहाउस माना जाता है. BYD ईवी में ऐसी टेक्नोलॉजी लेकर आई है कि अब इनकी चार्जिंग में काफी कम समय लगेगा.

BYD New Electric Car: चीन की कार कंपनी BYD की कई गाड़ियां भारतीय बाजार में शामिल हैं. ये कंपनी बेहतर इलेक्ट्रिक कार बनाने के लिए जानी जाती है. भारत में BYD के प्रोडक्ट में Atto 3, सील (Seal) और Sealion 7 जैसे मॉडल शामिल हैं. ग्लोबल मार्केट में BYD इलेक्ट्रिक कारों का पावरहाउस है. दुनिया में इस ब्रांड के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की खूब सेल है. BYD की इलेक्ट्रिक कारों में इनकी बैटरी टेक्नोलॉजी हमेशा चर्चा का विषय बनती है.
इलेक्ट्रिक कारों का पावरहाउस-BYD
BYD की इलेक्ट्रिक कार ब्लेड बैटरी टेक्नोलॉजी के साथ आती हैं. BYD की नई ईवी के आर्किटेक्चर में सबसे बड़ा बदलाव किया गया है कि इसमें 1000 V की बैटरी लगी है, जिससे सिंगल चार्जिंग में 400 किलोमीटर की रेंज मिलती है. ये नई इलेक्ट्रिक कार न्यू सुपर ई-प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जो कि एक अलग आर्किटेक्चर, नई बैटरी और मोटर सिस्टम के साथ आने वाली है.
सिर्फ 5 मिनट में चार्ज होगी Electric Car?
इलेक्ट्रिक कारों को खरीदते वक्त लोग सबसे ज्यादा इन गाड़ियों की चार्जिंग को लेकर चिंता में रहते हैं. इसके लिए लोग पेट्रोल या डीजल कार खरीदना पसंद करते हैं, क्योंकि ये फ्यूल भरवाने में ज्यादा समय नहीं लगता. लेकिन BYD एक ऐसी ईवी लाने जा रही है, जिसे चार्ज करने में पेट्रोल डलवाने से भी कम समय लगेगा. ये इलेक्ट्रिक कार केवल पांच मिनट में चार्ज की जा सकेगी.
क्या भारत आएगी चीन की ये कार?
BYD की इस सुपर इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने के लिए माइक्रोचिप्स, पावरफुल चार्जर और इसे पावर देने के लिए अलग तरह की ग्रिड की जरूरत पड़ेगी. BYD की ये नई कार केवल अभी चीन के लिए ही है. भारत में इस कार के आने की अभी कोई उम्मीद नहीं है, क्योंकि इस तरह की इलेक्ट्रिक कारों को चार्ज करने के लिए अलग तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत पड़ेगी.
यह भी पढ़ें
Jeep Compass का नया एडिशन हुआ लॉन्च, 5-सीटर प्रीमियम SUV के फीचर्स से लेकर कीमत तक जानें सबकुछ
Source: IOCL






















