2.30 लाख में Maruti Swift और 1.75 लाख में WagonR खरीदने का शानदार मौका, सिर्फ 79 कारें बची हैं
अगर आपका बजट 3 लाख रुपये से भी कम है तो इस कीमत में आपको मारुति की स्विफ्ट और डिजायर जैसी कारें आसानी से मिल जायेंगी.

नई दिल्ली: अगर आप इन दिनों एक कार खरीदने की सोच रहे है रहे हैं लेकिन आपका बजट कम है तो यहां पर हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ खास लोकप्रिय कारें जिन्हें आप 1.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. हम आपको बता रहे हैं मारुति सुजुकी की सेकंड हैंड गाड़ियों के बारे में.
सेकंड हैंड कार बाजार ऐसे लोगों को लुभाता है जिनका बजट कम होता है, या वो लोग जो पहली बार कार खरीदने का विचार करते हैं. मौजूदा समय में हमारे देश में सेकंड हैंड कार बाजार भी काफी बढ़ा है, यहां हर बजट और जरूरत के हिसाब से कारें आसानी से मिल जाती हैं.
2.30 लाख रुपये में मिल रही है Swift
मारुति ट्रू वैल्यू के मुताबिक इस समय कंपनी के पास कई अच्छे सेकंड हैंड मॉडल हैं. कंपनी के पास सेकंड हैंड Alto की 126 यूनिट्स हैं, जिनकी कीमत 1.50 लाख रुपये से शुरू होती है. इसके अलावा 2.30 लाख रुपये में आप कंपनी की स्विफ्ट खरीद सकते हैं, कंपनी के पास स्विफ्ट की इस समय 83 यूनिट्स ही बची हैं.
इसके अलावा सेकंड हैंड वैगन-आर को आप 1.75 लाख रुपये में खरीद सकते हैं, वैगन-आर की केवल 142 यूनिट्स ही बची हैं. जबकि कंपनी की कॉम्पैक्ट सेडान कार डिजायर को आप 2.80 लाख रुपये की शुरूआती कीमत में खरीद सकते हैं, डिजायर की इस समय 79 यूनिट्स ही बची हैं.
यहां से भी खरीद सकते हैं सेकंड हैंड गाड़ी
मारुति ट्रू-वैल्यू के अलावा आप महिंद्रा फर्स्ट चॉइस और Droom से भी एक अच्छी सेकंडहैंड कार खरीद सकते हैं. यहां पर आपको सर्टिफाइड सेकंडहैंड गाड़ियां आसानी से मिल जायेंगी. मारुति ट्रू वैल्यू पर ग्राहकों को सेकंड हैंड गाड़ी पर एक साल की वारंटी और 3 सर्विस फ्री दी जाती हैं. इसके अलावा सरल पेपर्स और हर कार की जांची परखी हिस्ट्री भी आपको बताई जाती है.
यह भी पढ़ेMaruti Suzuki की इन 5 कारों पर मिल रहा है 43 हजार रुपये का डिस्काउंट
Source: IOCL






















