BMW के लिए अब तक का सबसे शानदार साल रहा 2023, इस साल लॉन्च होंगी 19 कारें!
पिछले साल बीएमडब्ल्यू ने कई नई गाड़ियां लॉन्च की थीं, जबकि इस साल सभी ब्रांड को मिलाकर 19 नई गाड़ियां लॉन्च होंगी.

BMW Car Sales Report 2023: लग्जरी कारों की तरफ ग्राहकों की बढ़ती चाहत के रुझान को जारी रखते हुए बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने पिछली साल, यानि 2023 में भारत में 14,172 यूनिट्स लग्जरी गाड़ियों की बिक्री कर 18 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. ये कंपनी की अब तक की ज्यादा बिक्री है. जो साल 2022 में बीएमडब्ल्यू द्वारा बिक्री किये गए 13,303 यूनिट्स से ज्यादा है.
बीएमडब्ल्यू ने मिनी की 8,69 यूनिट्स की बिक्री की तो, बीएमडब्ल्यू के टू व्हीलर ब्रांड मोटरराड ने भी 8,768 मोटरसाइकिलें की बिक्री कर डाली. वहीं दिलचस्प बात ये रही कि, 2023 की चौथी तिमाही भी बिक्री के लिहाज से बीएमडब्ल्यू और मिनी के लिए अब तक की सबसे अच्छी तिमाही रही. जबकि दिसंबर 2023 में बीएमडब्ल्यू और मिनी के लिए अब तक की सबसे ज्यादा मंथली बिक्री दर्ज की गयी. कुल मिलाकर, यह कंपनी की सालाना बिक्री में 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी है.

अगर लग्जरी ईवी सेगमेंट की बात करें तो, iX सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है. जबकि बीएमडब्ल्यू ने कुल 1,474 यूनिट्स की बिक्री की. बीएमडब्ल्यू स्पोर्ट्स एक्टिविटी व्हीकल्स (एसएवी) या एसयूवी ने सालाना बिक्री में 54 प्रतिशत योगदान दिया है. नई X1 ने 20 प्रतिशत के साथ ही कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बनी हुई है, जबकि X7 सबसे ज्यादा बिकने वाली दूसरी लग्जरी कार है.
इसके अलावा बिक्री में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ, नई बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज़ कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान रही. बीएमडब्ल्यू ने 2024 के लिए भी अपना रोड मैप तैयार कर लिया है, जिसमें इस साल नई 5-सीरीज एक्स3 और नई मिनी सहित कई नई लॉन्चिंग शामिल हैं. जबकि इस साल तक दो नई ईवी भी आ जायेंगी.
सभी लग्जरी ऑटोमेकर्स की गाड़ियों की बिक्री में बढ़ोतरी हो रही है और यह एसयूवी की हाई डिमांड के साथ कायम है. जबकि नई 3 सीरीज और 7 सीरीज जैसी प्रमुख सेडान ज्यादा पॉपुलर बनी हुई हैं. पिछले साल बीएमडब्ल्यू ने कई नई गाड़ियां लॉन्च की थीं, जबकि इस साल सभी ब्रांड को मिलाकर 19 नई गाड़ियां लॉन्च होंगी.
यह भी पढ़ें :- महिंद्रा ने लॉन्च किया XUV400 का ईसी प्रो और ईएल प्रो वेरिएंट, जानिए कीमत और खासियत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















