Bike Tips: नुकसान भी करा सकता है बाइक में मिलने वाला यह स्विच, सावधानी से करें इस्तेमाल
इंजन किल स्विच बाइक चालकों का कम काफी आसान कर देता है, लेकिन क्या आपको पता है कि इसका सही यूज कैसे करते हैं? अगर नहीं पता दो पढ़ें पूरी खबर और जानें क्या हैं इसके फ़ायदे और नुक़सान.

Engine Kill Switch: हर दोपहिया वाहन में इंजन किल स्विच नाम का एक शानदार फीचर मिलता है. यह वाहन चालाक के लिए राइडिंग को आसान बनाने में मदद मिलती है. लेकिन यह फीचर जितना फायदेमंद होता है, ध्यान से इस्तेमाल न करने पर ये उतना ही नुकसान भी पहुंचा सकता है. यदि आप भी इस फीचर के सही इस्तेमाल करने का सही तरीका नहीं जानते तो जानिए इससे क्या नुकसान हो सकता है.
क्या होता है इंजन किल स्विच?
बाइक हो या स्कूटर, आपने उसमें एक लाल रंग का स्विच जरूर देखा होगा, जिसे इंजन किल स्विच कहा जाता है. इसके इस्तेमाल से आप बाइक के इंजन को बिना चाबी निकाले ऑफ कर सकते हैं और यदि यह स्विच पहले से ही ऑफ है तो आप इंजन को स्टार्ट भी नहीं कर सकते हैं. यह स्विच बाइक के राइट हैंडल पर लगा होता है.
कैसे करता है काम?
इंजन किल स्विच बाइक चालक को राइडिंग में सहूलियत देता है, यह इंजन से इग्निशन कॉयल के कनेक्शन को हटा देता है, जिससे इंजन ऑफ हो जाता है. इस फीचर का बेवजह बार बार इस्तेमाल करने पर यह इंजन पर असर डालता है.
क्या होता है नुकसान?
इस फीचर का इस्तेमाल यदि बार-बार किया जाए तो इससे फ्यूल की खपत बढ़ जाती है, क्योंकि बार बार इंजन ऑन करने पर ज्यादा पेट्रोल खर्च होता है. साथ ही लंबे समय तक इसका बार बार इस्तेमाल करने से यह इंजन को भी भारी नुकसान पहुंचा सकता है. साथ ही इंजन किल स्विच को कई बार दबाने से इंजन का स्टार्टर भी खराब हो सकता है. जिससे बाइक को चालू करने में बहुत मशक्कत करनी पड़ती है.
बैटरी भी हो जाती है खराब
इंजन किल स्विच बाइक और स्कूटर को बिना चाबी निकाले बंद करने का विकल्प देता है. इसका बार बार इस्तेमाल करने से बाइक की बैटरी को ज्यादा काम करना पड़ता है. क्योंकि यह स्विच बैटरी से कनेक्टेड होता है और यह इसलिए बैटरी लाइफ को भी कम करता है.
यह भी पढ़ें :- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान धोनी की चहेती है यामाहा की ये बाइक, जानिए क्या है इसकी खासियत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























