Bike Sale Report: पिछले महीने बाजार में रहा इस मोटरसाइकिल्स का जलवा, बिक गई इतनी यूनिट्स
बजाज प्लेटिना बाइक पिछले महीने पांचवें नंबर पर रही. यह दो वेरिएंट्स Platina 100 और Platina 100 ES में आती है. इस बाइक की पिछले महीने 57,842 यूनिट्स बिकी. जानें पहले नम्बर पर किसका रहा कब्जा?

Top Selling Bike: देश में दोपहिया वाहनों का बाजार बहुत बड़ा है. जिसमें सबसे ज्यादा कम्यूटर सेगमेंट की बाइक की बिक्री होती है. क्योंकि इनकी कीमत कम होती है और साथ इनमें बढ़िया माइलेज भी मिलती है. इसके साथ ही स्पोर्ट्स सेगमेंट की बाइक को भी इस समय देश में काफी पसंद किया जाने लगा है. पिछले महीने भी इन दोनों सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिक्री हुई और देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल्स के मामले में इन्हीं दो सेगमेंट का दबदबा रहा. पिछले महीने भारत में एक बार फिर से हीरो स्पलेंडर सबसे ज्यादा बिकने वाली वाली बाइक रही. इसके बाद दूसरे स्थान पर होंडा की सीबी शाइन ने कब्जा जमाया. तीसरे स्थान पर स्पोर्ट्स सेगमेंट की बजाज पल्सर की सबसे ज्यादा बिक्री हुई. वहीं चौथे स्थान पर हीरो एचएफ डीलक्स रही. इस बाइक की बिक्री में कमी आई है, जो कि कुछ महीने पहले दूसरे नंबर पर थी. इसके बाद पांचवें स्थान पर बजाज की प्लेटिना देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बनी.
हीरो स्पलेंडर
हीरो स्पलेंडर की पिछले महीने भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बनी. इस बाइक की दिल्ली एक्स शोरूम में कीमत 71,176 रुपये से शुरू होती है. पिछले महीने इस बाइक की 2,61,721 यूनिट्स की बिक्री हुई है. यह बाइक भारत में Super Splendor, Splendor+ और Splendor+ XTEC जैसे वेरिएंट्स में आती है.
होंडा सीबी शाइन
पिछले महीने बिक्री के मामले में यह बाइक दूसरे नंबर पर रही. इस दौरान इस बाइक की 1,30,916 यूनिट्स की बिक्री हुई है. इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत दिल्ली में 78,414 रुपये है.
बजाज पल्सर
बजाज पल्सर पिछले महीने तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही. इस बाइक की पिछले महीने 1,13,870 यूनिट्स की बिक्री हुई. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 90,003 रुपये है. इस बाइक के देश में पल्सर 250, पल्सर एनएस 200, पल्सर आरएस 200, पल्सर एनएस 160, पल्सर 180, पल्सर 150 जैसे वैरिएंट्स उपलब्ध हैं.
हीरो एचएफ डीलक्स
पिछ्ले महीने हीरो एचएफ डीलक्स बिक्री के मामले में चौथे स्थान पर रही. इस दौरान इस बाइक की 78,076 यूनिट्स की सेल हुई. इसकी कीमत 60,308 रुपये से शुरू होती है.
बजाज प्लेटिना
यह बाइक पिछले महीने पांचवें नंबर पर रही. यह दो वेरिएंट्स Platina 100 और Platina 100 ES में आती है. इस बाइक की पिछले महीने 57,842 यूनिट्स बिकी. इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम में शुरूआती कीमत 64,653 रुपये है.
यह भी पढ़ें :- देखिए मर्सिडीज-बेंज ईक्यूबी का फुल रिव्यू, जानिए क्या है इस 7 सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी की खासियत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















