Auto Expo 2025: आज ऑटो एक्सपो का दूसरा दिन, ये कंपनियां करेंगी अपनी गाड़ियां लॉन्च
BMGE 2025 Day 2 Launches: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के पहले दिन कई बेहतरीन लॉन्चिंग की गई है. अब इवेंट के दूसरे दिन इंडियन मार्केट में नई गाड़ियां लॉन्च की जाएंगी.

Bharat Mobility Global Expo 2025 Day 2: भारत का सबसे बड़ा मोबिलिटी शो, ऑटो एक्सपो 2025 कल यानी 17 जनवरी से शुरू हो गया है. इस इवेंट में 34 कंपनियां और 1500 से ज्यादा एक्सहिबिटर्स भाग ले रहे हैं. इनमें से कई कंपनियां इस मौके पर अपने नए प्रोडक्ट्स लॉन्च और शोकेस कर रही हैं.
ऑटो एक्सपो 2025 के दूसरे दिन विनफास्ट अपना भारतीय डेब्यू करने जा रही है. इसके अलावा, बीएमडब्ल्यू और बजाज जैसी बड़ी कंपनियां अपनी नई गाड़ियां पेश करेंगी.
विनफास्ट भारतीय बाजार में करेगी डेब्यू
दूसरे दिन वियतनामी कंपनी विनफास्ट ने भारतीय बाजार में शानदार एंट्री की. कंपनी ने अपनी छोटी इलेक्ट्रिक एसयूवी, वीएफ 3 को लॉन्च किया, जो अपने कॉम्पैक्ट और आधुनिक डिजाइन के कारण काफी आकर्षित कर रही है. इसके अलावा, विनफास्ट ने वीएफ 7 और वीएफ 6 इलेक्ट्रिक एसयूवी भी दिखाई. वीएफ 7 में 75.3 kWh बैटरी है, जो एक बार चार्ज करने पर 450 किमी तक चल सकती है. वहीं, वीएफ 6 में 59.6 kWh बैटरी और लेवल 2 एडीएएस जैसे एडवांस फीचर्स हैं.
बीएमडब्ल्यू बाइक्स की धूम
बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने अपनी नई एडवेंचर बाइक आर 1300 जीएसए को लॉन्च किया है, जो 1300 सीसी बॉक्सर-ट्विन इंजन से लैस है. इसके अलावा, बीएमडब्ल्यू ने अपनी स्पोर्टी बाइक एस 1000 आरआर भी पेश की, जिसमें 999 सीसी का चार-सिलेंडर इंजन है.
बजाज ने लॉन्च की फ्रीडम 125 सीएनजी
बजाज ने इंडिया मोबिलिटी एक्सपो में अपनी फ्रीडम 125 सीएनजी मोटरसाइकिल पेश की है. इसकी घोषणा के बाद लोगों में काफी दिलचस्पी देखने को मिली. फ्रीडम के साथ ही बजाज ने अपनी नई चेतक ईवी रेंज भी पेश की है.
ऑटो एक्सपो 2025 का पहला दिन
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो का पहला दिन काफी शानदार रहा. यहां न सिर्फ शानदार गाड़ियां दिखाई गईं, बल्कि कई बड़े और लग्ज़री ब्रांड्स ने अपनी नई कारें लॉन्च भी कीं. टाटा की पॉपुलर एसयूवी का नया मॉडल, मारुति का पहला इलेक्ट्रिक कार और हुंडई की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च हुई, और ये सब दिनभर चर्चा में रहे.
यह भी पढ़ें:-
Auto Expo में पेश हुई MG की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार, डिजाइन देखकर हार जाएंगे दिल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















