Best Mileage Bikes: ये हैं देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स, कीमत सिर्फ इतनी
Affordable Mileage Cars: भारतीय बाजार में कई ऐसी बाइक्स मौजूद हैं, जोकि सस्ती होने के साथ ही काफी अच्छा माइलेज भी देती हैं. यहां हम आपको ऐसी ही बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं.

Affordable Mileage Bikes in India: इंडियन मार्केट में एक से बढ़कर एक सस्ती और अच्छी बाइक्स मौजूद हैं. ये बाइक्स अलग-अलग कंपनियों की हैं. इन बाइक्स की लिस्ट में हीरो, होंडा से लेकर टीवीएस और बजाज के मॉडल शामिल हैं. कीमत की बात की जाए तो इनकी कीमत सिर्फ 50 हजार रुपये से शुरू होती है और 75 हजार रुपये तक जाती है.
हीरो एचएफ 100
पहली सस्ती और अच्छी बाइक हीरो एचएफ 100 है. यह बाइक रेड-ब्लैक और ब्लू-ब्लैक के कलर कॉम्बिनेशन के साथ आती है. हीरो की इस बाइक में 97.2 cc, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, OHC इंजन लगा है. इस इंजन से 8,000 rpm पर 5.9 kW की पावर मिलती है और 6,000 rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. हीरो एचएफ बाइक 70 kmpl का माइलेज देती है. हीरो HF100 की एक्स-शोरूम कीमत 59,018 रुपये से शुरू होती है.
टीवीएस स्पोर्ट
दूसरी बाइक टीवीएस स्पोर्ट है, जिसमें सिंगल सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, फ्यूल इंजेक्शन इंजन मिलता है. इस बाइक में लगे इंजन से 7,350 rpm पर 6.03 kW की पावर मिलती है और 4,500 rpm पर 8.7 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. इस बाइक में 5-स्पीड कॉन्सटेंट मैश ट्रांसमिशन लगा है. टीवीएस की यह बाइक 90 kmph की टॉप-स्पीड देती है. टीवीएस स्पोर्ट की एक्स-शोरूम कीमत 59,881 रुपये से शुरू होती है.
बजाज सीटी 110X
तीसरी बाइक बजाज CT 100X है, जिसमें डीटीएस i-इंजन लगा है. बाइक में लगे इस इंजन से 8.6 PS की पावर मिलती है और 9.81 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. बाइक की फ्यूल कैपेसिटी 11 लीटर की है. बजाज की यह 70 kmpl का माइलेज देने का दावा करती है. इस बाइक में आगे और पीछे दोनों तरफ ड्रम ब्रेक्स लगे हैं. बजाज की इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 70,176 रुपये से शुरू है.
होंडा सीडी 110 ड्रीम
इसके अलावा होंडा CD 110 ड्रीम डीलक्स भी एक शानदार बाइक है. इस बाइक में 4-स्ट्रोक, SI, BS-VI इंजन लगा है, जिससे 7,500 rpm पर 6.47 kW की पावर मिलती है और 5,500 rpm पर 9.30 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9.1 लीटर है. होंडा की ये बाइक चार कलर वेरिएंट में मार्केट में मिल रही है. दिल्ली में होंडा की इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 74,401 रुपये है.
यह भी पढ़ें:-
कितने डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं मोस्ट डिमांडिग Hero Splendor? हर महीने बनेगी इतनी EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















