भारत में इस कंपनी ने लॉन्च किया फ्री ड्राइविंग कोर्स, जानिए कैसे मिलने वाला है आपको फायदा?
Audi India launches Drive Sure Program: ऑडी इंडिया ने एक फ्री ड्राइविंग ट्रेनिंग प्रोग्राम लॉन्च किया है, अगर आप तेज गाड़ी चलाने के शौकीन हैं, तो यह फ्री ट्रेनिंग प्रोग्राम आपके लिए उपयोगी हो सकता है.

Audi India Drive Sure Program: जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने भारत में 'ड्राइव श्योर' नाम से एक अनोखा फ्री ड्राइविंग ट्रेनिंग प्रोग्राम लॉन्च किया है. यह कार्यक्रम खास तौर पर उन लोगों के लिए है जो हाई स्पीड कारें चलाते हैं. इस ट्रेनिंग का मकसद ड्राइविंग को सुरक्षित और जिम्मेदार बनाना है.
‘ड्राइव श्योर’ केवल एक ड्राइविंग ट्रेनिंग नहीं, बल्कि सड़क सुरक्षा को लेकर एक प्रयास है. इसमें ड्राइवरों को मॉडर्न कार टेक्नोलॉजी के सही इस्तेमाल और सड़क नियमों की गहराई से समझ दी जाती है. यह प्रोग्राम तेज गाड़ी चलाने वाले युवा ड्राइवर्स के लिए बेहद फायदेमंद है.
क्यों खास है ऑडी का ‘ड्राइव श्योर’ प्रोग्राम?
ऑडी इंडिया का कहना है कि भारत में उनकी दो दशकों से मौजूदगी और एक लाख से अधिक गाड़ियों की डिलीवरी का अनुभव इस प्रोग्राम का आधार है. आज भारत में बिकने वाली हर चौथी ऑडी, किसी पुराने ग्राहक के पास जाती है, जो ब्रांड पर लोगों के भरोसे को दर्शाता है.
दो अलग-अलग कैटेगरी में होगा ट्रेनिंग कोर्स
ऑडी ने दो अलग-अलग कैटेगरी में ड्राइविंग ट्रेनिंग कोर्स तैयार किए हैं. पहला कोर्स युवा ड्राइवर्स के लिए है, जिसमें उन्हें विभिन्न सड़क परिस्थितियों में सुरक्षित तरीके से गाड़ी चलाने की ट्रेनिंग दी जाएगी. दूसरा कोर्स प्रोफेशनल ड्राइवर्स के लिए है, जिसमें उन्हें बेहतर व्यवहार, साफ-सुथरा पहनावा और ऑडी की एडवांस तकनीक का सही उपयोग सिखाया जाएगा.
कंपनी ने क्या कहा?
ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों का कहना है कि 'ड्राइव श्योर' सिर्फ एक ट्रेनिंग प्रोग्राम नहीं, बल्कि ऑडी की सामाजिक जिम्मेदारी की मिसाल है. उनका मानना है कि स्पीड का अनुभव केवल महसूस करने के लिए नहीं, बल्कि समझदारी से संभालने के लिए होना चाहिए. उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रोग्राम का उद्देश्य है हर ऑडी मालिक और प्रोफेशनल ड्राइवर को सुरक्षा को प्राथमिकता देने वाला ब्रांड एम्बेसडर बनाना.
क्या होगा ट्रेनिंग में?
इस ट्रेनिंग में प्रतिभागियों को प्रैक्टिकल ड्राइविंग के साथ-साथ मॉडर्न कार तकनीक जैसे ADAS, ड्राइव मोड्स और ब्रेकिंग सिस्टम की जानकारी दी जाएगी. साथ ही, उन्हें सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी का महत्व भी सिखाया जाएगा. एक वर्कशॉप के माध्यम से यह भी सिखाया जाएगा कि तेज और पावरफुल गाड़ियों को किस तरह जिम्मेदारी से चलाना चाहिए.
बता दें कि ड्राइव श्योर पूरी तरह से मुफ्त है और इसे ऑडी इंडिया अपने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के हिस्से के रूप में पेश कर रही है, ताकि भारत में सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाया जा सके.
ये भी पढ़ें: Kia Carens Clavis vs Maruti Suzuki XL6: इन दोनों प्रीमियम MPV में कौन-सा ऑप्शन है बेस्ट? मिनटों में समझें अंतर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























