Ather Rizta: एथर ने जारी किया रिज़्टा इलेक्ट्रिक स्कूटर का टीजर, जल्द होगा लॉन्च
एथर का कहना है कि वह अपने कम्युनिटी डे 2024 कार्यक्रम में आधिकारिक तौर पर रिज़्टा का पेश करेगी, जिसके आने वाले महीनों में लॉन्च होने की उम्मीद है.

Ather Rizta Electric Scooter: यह जानकारी काफी समय से मिल रही है कि एथर अपने 450 लाइन-अप में एक फैमिली ई-स्कूटर को लाने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने अब इस अपकमिंग स्कूटर के नाम का खुलासा कर दिया है. रिज़्टा नामक इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को पहली बार देखा गया है, जिससे हमें इसके पूरे लुक की झलक मिलती है.
डिजाइन
इसमें एक सपाट डिजाइन देखने को मिलता है, यह एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर अपनी स्पोर्टी 450 लाइन-अप की तुलना में फैमिली-सेंट्रिक टीवीएस आईक्यूब जैसा दिखता है. इसमें एक सपाट और बड़ा फ़्लोरबोर्ड है, और स्कूटर दोनों ओर 12-इंच के व्हील्स दिए गए हैं. साथ ही इसमें एक बड़ी और लंबी सीट है, जिससे जानकारी मिलती है कि रिज़्टा में स्पेस और आराम पर बड़ा ध्यान दिया गया है.
आराम और सेफ्टी से भरपूर
कंपनी का कहना है कि वह रिज्टा के साथ आराम और सेफ्टी के मामले में पहले से बहुत आगे होगी. नए टीजर में सिल्हूट इमेज, कुछ महीने पहले सामने आए स्कूटर के स्पाई शॉट्स से बिल्कुल मेल खाती है. उन तस्वीरों से पता चलता है कि रिज़्टा में एक हब मोटर का उपयोग नहीं किया जाएगा और एथर के बाकी लाइनअप की तरह एक इसमें भी एक सेंटर-माउंटेड मोटर मिलेगा. अन्य डिजाइन एलिमेंट्स जो अब तक सामने आए हैं उनमें एक होराइजेंटल टाइप हेडलाइट और टेल-लैंप, एक भारी रियर ग्रैब रेल और 450 लाइनअप की तुलना में सिंपल और कम स्टाइल वाले मिरर शामिल हैं.
जल्द होगी लॉन्चिंग
एथर का कहना है कि वह अपने कम्युनिटी डे 2024 कार्यक्रम में आधिकारिक तौर पर रिज़्टा का पेश करेगी, जिसके आने वाले महीनों में लॉन्च होने की उम्मीद है. कंपनी ने रिज्टा नाम को भी ट्रेडमार्क किया है और कहा है कि स्कूटर 6 महीने में डिलीवरी के लिए तैयार हो जाएगा, इसलिए इसके आधिकारिक लॉन्च में अधिक देरी नहीं होगी. लॉन्च के बाद इसका मुकाबला टीवीएस आईक्यूब (1.34 लाख-1.40 लाख रुपये) और बजाज चेतक प्रीमियम (1.35 लाख रुपये) से होगा.
यह भी पढ़ें :- खरीदनी है सनरूफ वाली कार, तो बाजार में मौजूद हैं ये 5 बेहतरीन ऑप्शन
Source: IOCL






















