Mahindra Scorpio N को बना डाला ट्रैक्टर, हरियाणा के किसान ने इस SUV से जोता अपना खेत
सोशल मीडिया पर यह विडियो काफी वायरल हो रहा है, जहां कुछ लोगों ने इसे पैसों की बर्बादी कहा, जबकि कुछ लोगों को यह आइडिया काफी पसंद आया. कुछ लोगों ने कमेंट में लिखा कि सिर्फ हरियाणा में संभव है.

Mahindra Scorpio N as a Tractor: भारत में हर दिन अलग-अलग तरह के जुगाड़ के मामले समाने आते रहते हैं, जिसमें लोग अपनी सोच और टैलेंट के दम पर बहुत सी मुश्किलों को चुटकियों में आसान कर देते हैं, और जिसके बारे में अधिकांश लोग सोच भी नहीं पाते. ऐसे जुगाड़ के वीडियो अक्सर आपके सामने आते रहते होंगे, जिन्हें देखकर आप चकित रह जाते हैं. ऐसे ही एक जुगाड़ का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें हरियाणा का एक किसान अपने जुगाड़ भरे दिमाग का इस्तेमाल करके ट्रैक्टर की जगह एक महिंद्रा स्कार्पियो एन से ही अपने खेत की जुताई करता हुआ दिख रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद बहुत से लोगो ने इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
खेती में इस्तेमाल हुई स्कॉर्पियो एन
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन भारत की कुछ सबसे लोकप्रिय कारों में से एक है. खासकर बाहुबली और धन-संपन्न लोग इसका इस्तेमाल ज्यादा करते हैं. ग्रामीण इलाकों में भी अधिकतर धनी परिवारों में आसानी से स्कॉर्पियो देखने को मिल जाती है. जिसका कारण है कि यह गाड़ी खराब रास्तों और कच्ची सड़कों पर भी आसानी से चल सकती है. साथ ही इसमें ढेर सारी सुविधाएं भी मिलती हैं, इसलिए यह एसयूवी देश के सभी क्षेत्रों में खूब पसंद की जाती है. लेकिन एक किसान ने अपनी सोच से इसे ट्रैक्टर बनाकर खेती के काम में लगा दिया, जिससे इसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.
बिना ड्राइवर हुई खेतों की जुताई
वायरल हो रहे वीडियो में दिखा रहा है कि एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो एन खेत में चल रही है, जिसमें पीछे की ओर खेत जोतने में काम आने वाले हुक को जोड़ा गया था. हालांकि सबसे हैरानी की बात ये है कि इस स्कॉर्पियो को चलाने के लिए कोई ड्राइवर अंदर नहीं बैठा था, बल्कि यह अपने आप ही खेतों में दौड़ रही थी. हालांकि इस काम में यह गाड़ी खेत की मिट्टी से पूरी तरह गंदी हो चुकी थी.
View this post on Instagram
लोगों का रिएक्शन
सोशल मीडिया पर यह विडियो काफी वायरल हो रहा है, जहां कुछ लोगों ने इसे पैसों की बर्बादी कहा, जबकि कुछ लोगों को यह आइडिया काफी पसंद आया. कुछ लोगों ने कमेंट में लिखा कि सिर्फ हरियाणा में ही ऐसा होना संभव है. एक यूजर ने लिखा कि यह तो साठ लाख के ट्रेक्टर से बेहतरीन आइडिया है, तो किसी ने कहा अधिक पैसों की बर्बादी ऐसे ही होती है.
यह भी पढ़ें -
नोएडा के 2 BHK फ्लैट से भी महंगी है BMW की ये लेटेस्ट एडिशन कार, भारत में हुई लॉन्च
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















