5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली 7-सीटर कार, गाड़ियों की कीमत से लेकर फीचर्स तक जानें सबकुछ
7-Seater Cars With 5-Star Safety Rating: भारतीय बाजार में कई ऐसी 7-सीटर कार शामिल हैं, जो क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल कर चुकी हैं. इस लिस्ट में टाटा और महिंद्रा के मॉडल शामिल हैं.

7-Seater Cars In India: कार खरीदते वक्त लोग गाड़ी की कीमत के साथ ही कई ऐसी चीजों के बारे में जानना चाहते हैं जो उनकी उम्मीदों पर खरे उतरे. कोई व्यक्ति बड़ी कार खरीदना चाहता है तो कोई छोटी. लेकिन सभी कार मालिक ये चाहते हैं कि उनकी कार बेहतर सेफ्टी फीचर्स से लैस हो. आइए जानते हैं कि भारतीय बाजार में ऐसी कौन-कौन सी गाड़ियां हैं, जो सात लोगों के बैठने की कैपेसिटी के साथ आती हैं और इन गाड़ियों को क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी हासिल है.
टाटा सफारी (Tata Safari)
टाटा सफारी 6-सीटर और 7-सीटर दोनों कॉन्फिगरेशन में आती है. टाटा की इस गाड़ी को ग्लोबल NCAP से क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है. इस कार को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 34 में से 33.05 अंक और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 49 में से 45 अंक मिल हैं. टाटा ने इस कार में पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग्स दिए हैं. कार में 17 फीचर्स के साथ एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम लगा है.
टाटा सफारी में Kryotec 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन लगा है. गाड़ी में लगे इस इंजन से 3,750 rpm पर 170 PS की पावर मिलती है और 1,750-2,500 rpm पर 350 Nm का टॉर्क मिलता है. टाटा की इस कार के 32 वेरिएंट्स मार्केट में हैं. टाटा सफारी की एक्स-शोरूम प्राइस 15.50 लाख रुपये से शुरू होकर 27.25 लाख रुपये तक जाती है.
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन (Mahindra Scorpio N)
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन भी एक पावरफुल 7-सीटर कार है. इस कार ग्लोबल NCAP के कैश टेस्ट में एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. लेकिन चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में इस कार को पांच में से तीन स्टार मिले हैं. महिंद्रा की इस कार में लोगों की सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स दिए हैं. इस कार में 18 तकनीकी फीचर्स के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम दिया है.
महिंद्रा की ये कार दो पावरट्रेन ऑप्शन के साथ आती है. इस कार में एक 2.0-लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल डायरेक्ट इंजेक्शन (TGDi) इंजन लगा है, जिससे 149.14 kW की पावर और 380 Nm का टॉर्क मिलता है. इस गाड़ी में दूसरा 2.2-लीटर डीजल Gen II mHawk इंजन का ऑप्शन मिलता है, जिससे 128.6 kW की पावर मिलती है और 400 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. ये कार मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ आती है. महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की एक्स-शोरूम प्राइस 13.99 लाख रुपये से शुरू होकर 24.89 लाख रुपये तक जाती है.

यह भी पढ़ें
Hybrid इंजन के साथ 110 Km की इलेक्ट्रिक रेंज, 367 HP की पावर, क्या है Audi की इस गाड़ी की कीमत?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























