डॉक्टर सौम्या गुर्जर जयपुर ग्रेटर निगम के मेयर और भारतीय जनता पार्टी की नेत्री हैं. आठ जनवरी 1984 को पैदा हुईं सौम्या गुर्जर की राजनीति के साथ योग और एथलेटिक्स में अच्छी पकड़ है. वे महापौर के चुनाव में कांग्रेस प्रत्यासी दिव्या सिंह को 44 वोटों से हराया था. सौम्या गुर्जर की शादी राजनेता राजराम गुर्जर से हुई और राजाराम गुर्जर करौली के सभापति भी रह चुके हैं.