Vastu Tips: किचन की ये गलतियां आपको बना सकती हैं कंगाल! तुरंत कर लें सुधार
Vastu Tips For Kitchen: वास्तु शास्त्र में घर के किचन का खास महत्व होता है. किचन से जुड़ी कुछ गलतियां घर में वास्तु दोष लेकर आती हैं. आइए जानते हैं इन्हें कैसे दूर किया जा सकता है.

Kitchen Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में घर के हर एक हिस्से का खास महत्व होता है. वास्तु के अनुसार रसोईघर अगर दोष युक्त हो तो घर में कभी शांति नहीं रहती, रसोई में वास्तु दोष हो तो इससे घर-परिवार में खराब रिश्तों का सामना करना पड़ सकता है. रसोईघर गलत दिशा में बना हो तो इसका नकारात्मक असर सबसे पहले घर की महिलाओं पर होता है.
आजकल जगह के अभाव में और सुविधानुसार लोग किचन का निर्माण कराते हैं. जो कई बार वास्तु दोष का कारण बनता है. इसका असर घर का आर्थिक स्थिति पर भी पड़ता है. आइए जानते हैं किचन की कौन सी गलतियां आप पर भारी पड़ सकती हैं और आपको इसमें सुधार की जरूरत है.
किचन में नल से टपकता पानी
वास्तु के अनुसार, किचन में लगा नल कैसा है इसका असर पूरे घर पर पड़ता है. अगर किचन का नल ठीक नहीं है और उससे पानी टपकता रहता है तो ये आपके लिए घर में वास्तु दोष उत्पन्न कर सकता है. वास्तु शास्त्र के अनुसरा किचन का खराब नह धीरे-धीरे आपको कंगाली की कगार पर पहुंचा देती है. वास्तु के मुताबिक घर में सभी नल ठीक होने चाहिए.
एक भी नल से पानी टपकना नहीं चाहिए. नल से टपकते पानी की तरह घर से धन भी धीरे-धीरे खाली होने लगता है और कंगाली की स्थिति आ जाती है. किचन में अग्नि का निवास होता है. वहां पानी टपकने से पानी और अग्नि एक साथ हो जाते हैं, जो अपशगुन माना जाता है.
घर में होता है नकारात्मक ऊर्जा का संचार
अगर आपके किचन में बेवजह पानी बहता है तो इससे जल के देवता वरुण देव नाराज होते हैं. नल से टपकता पानी घर में नकारात्मक ऊर्जा लेकर आता है. इससे परिवार के सदस्यों को आर्थिक तंगी झेलनी पड़ती है. अगर आपके घर में या किचन में नल खराब है तो उसे तुरंत सही करवा लें.
किचन के वास्तु दोष दूर करने के उपाय
अगर आपका किचन वास्तु के अनुसार सही दिशा में नहीं है तो ऐसे में किचन की दक्षिण-पूर्व दिशा में एक लाल बल्ब लगा दें और इसको हमेशा जलने दें. मान्यता है इससे वास्तु दोष का प्रभाव कम होगा. किचन के वास्तु दोष दूर करने के लिए किचन की दीवारों पर हल्के नारंगी रंग का पेंट कर दें. ये शुभता में वृद्धि करेगा. किचन का नल ठीक करवा लें, इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. किचन में चूल्हा आग्नेय कोण में रखें. साथ ही खाना बनाते वक्त मुख पूर्व दिशा में हो तो उत्तम रहेगा.
ये भी पढ़ें
सपने में बिल्ली दिखने का मतलब है जल्द होने वाला है धन लाभ, मिलते हैं ये शुभ संकेत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















