Vastu Tips: वास्तु शास्त्र अनुसार घर में इन 5 चीजों को रखने से धन-दौलत की कभी नहीं होती कमी
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में हर चीज को रखने की एक निश्चित दिशा बताई गई है. अगर हम चीजों के रख-रखाव पर ध्यान देते हैं तो घर में सुख और समृद्धि ला सकते हैं.

Vastu Tips For Home: कहते हैं अगर घर का वास्तु खराब हो तो घर में रहने वाले सदस्यों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वास्तु शास्त्र में हर चीज को रखने की एक निश्चित दिशा बताई गई है. अगर हम चीजों के रख-रखाव पर ध्यान देते हैं तो घर में सुख और समृद्धि ला सकते हैं. यहां हम कुछ ऐसी चीजों के बारे में बात करेंगे जिन्हें वास्तु अनुसार घर में रखना बेहद ही शुभ माना जाता है. कहते हैं इन चीजों को घर में रखने से धन-दौलत बढ़ती है.
तुलसी के पौधे को बेहद पवित्र और पूजनीय माना जाता है. वास्तु शास्त्र अनुसार घर के मुख्य द्वार पर तुलसी का पौधा रखना बेहद शुभ होता है. ये सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है. इसे घर में रखने और इसकी रोजाना पूजा करने से धन-दौलत की कभी कमी नहीं होती.
घर में क्रिस्टल बॉल रखना बेहद शुभ माना जाता है. वास्तु अनुसार इसे घर के दरवाजे या खिड़की के ऊपर लगा सकते हैं. इसे लगाने से धन-दौलत में कभी कमी नहीं होती. इसके अलावा घर में धातु से बनी मछली और कछुआ रखना भी शुभ माना जाता है. मान्यता है इससे दरिद्रता दूर होती है और घर में धन का आगमन होता है.
वास्तु अनुसार घर की उत्तर दिशा में माता लक्ष्मी की वो मूर्ति रखनी चाहिए जिसमें वो कमल पर विराजमान हों और सोने के सिक्के गिरा रही हों. ऐसी तस्वीर घर में लगाने से सुख समृद्धि आती है. घर में चांदी, पीतल या फिर तांबे से बना पिरामिड रखना भी शुभ माना जाता है. इसे घर में रखने से बरकत आने की मान्यता है. ध्यान रखें इस पिरामिड को वहीं रखें जहां घर के सदस्य सबसे ज्यादा समय बिताते हों.
घर के मुख्य द्वार के अंदर और बाहर गणेश जी की प्रतिमा इस तरह से लगाएं जिससे दोनों प्रतिमा की पीठ एक दूसरे से जुड़ी रहे. ऐसा करने से घर में धन की कभी कमी नहीं होती और परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम बना रहता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें:
मेहनत से और अपने दम पर धनवान बनते हैं इन 4 राशि के लोग, देखें क्या आप भी हैं शामिल
22 साल बाद इस राशि वालों पर शुरू होने जा रही है शनि साढ़े साती, जानिए क्या बरतनी होगी सावधानी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















