Mangal Margi Sagittarius Rashifal 2025: मंगल मार्गी का धनु राशि पर क्या पड़ेगा प्रभाव, जानिए राशिफल
Mangal Margi Sagittarius Horoscope 2025: मंगल 24 फरवरी 2025 को मिथुन राशि में मार्गी होंगे, जिसका सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा. धनु राशि के लिए मंगल मार्गी (Mars Transit) कैसा रहेगा? जानें राशिफल.

Mangal Margi Rashifal 2025: ज्योतिष में मंगल को मंगल युद्ध, साहस, पराक्रम, रक्त आदि का कारक माना जाता है. साथ ही मंगल को ग्रहों के सेनापति और भूमिपुत्र का दर्जा प्राप्त है. मंगल मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी माने जाते हैं. कुंडली में मंगल से प्रभावित जातक साहसी और पराक्रमी स्वभाव का होता है. इसके साथ ही कुंडली में मंगल की अनुकूलता व्यक्ति को अच्छा खिलाड़ी भी बनाती है.
सोमवार 24 फरवरी 2025 को सुबह 05 बजकर 17 मिनट पर मंगल मिथुन राशि में मार्गी होंगे. मंगल के मार्गी होने के प्रभाव से कुछ राशि वालों को इसका अच्छा प्रभाव देखने को मिल सकता है, तो वहीं कुछ को परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है. आइए ज्योतिष से जानते है मंगल के इस परिवर्तन का धनु राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा.
मंगल मार्गी का धनु राशि पर असर (Mangal Margi For dhanu Rashi 2025)
- मंगल धनु राशि के पांचवें और बारहवें भाव के स्वामी होकर सातवें भाव में मार्गी होने जा रहे हैं. अगर आप बिजनेसमैन हैं तो आपका ब्रांड प्रीमियम क्वालिटी के साथ क्लाइंट की पसंद बनेगा.
- सरकरी कर्मचारियों की अटकी फाइल अब क्लियर होगी. विवाहित जोड़े रोमांस के साथ रिश्ते को और अधिक मजबूती के साथ निभाएंगे. परिवार के किसी सदस्य को सेहत संबंधी समस्या हो सकती है, इसमें कोई लापरवाही न करते हुए तुरंत इलाज कराएं.
- जो विद्यार्थी क्लास में रेगुलर हैं, पढ़ाई में उनका विजन क्लियर रहेगा, जिससे भविष्य का लक्ष्य सेट रहेगा और आप सफल भी होंगे.
ये भी पढ़ें: Mangal Margi Scorpio Rashifal 2025: मंगल मार्गी का वृश्चिक राशि पर क्या पड़ेगा प्रभाव, जानिए राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















