Mangal Margi Scorpio Rashifal 2025: मंगल मार्गी का वृश्चिक राशि पर क्या पड़ेगा प्रभाव, जानिए राशिफल
Mangal Margi Scorpio Horoscope 2025: मंगल 24 फरवरी 2025 को मिथुन राशि में मार्गी होंगे, जिसका सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा. वृश्चिक राशि के लिए मंगल मार्गी (Mars Transit) कैसा रहेगा? जानें राशिफल.

Mangal Margi Rashifal 2025: ज्योतिष में मंगल को मंगल युद्ध, साहस, पराक्रम, रक्त आदि का कारक माना जाता है. साथ ही मंगल को ग्रहों के सेनापति और भूमिपुत्र का दर्जा प्राप्त है. मंगल मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी माने जाते हैं. कुंडली में मंगल से प्रभावित जातक साहसी और पराक्रमी स्वभाव का होता है. इसके साथ ही कुंडली में मंगल की अनुकूलता व्यक्ति को अच्छा खिलाड़ी भी बनाती है.
सोमवार 24 फरवरी 2025 को सुबह 05 बजकर 17 मिनट पर मंगल मिथुन राशि में मार्गी होंगे. मंगल के मार्गी होने के प्रभाव से कुछ राशि वालों को इसका अच्छा प्रभाव देखने को मिल सकता है, तो वहीं कुछ को परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है. आइए ज्योतिष से जानते है मंगल के इस परिवर्तन का वृश्चिक राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा.
मंगल मार्गी का वृश्चिक राशि पर असर (Mangal Margi For Vrishchik Rashi 2025)
- वृश्चिक राशि में मंगल आपकी राशि और छठे भाव के स्वामी होकर आठवें भाव में मार्गी होने जा रहे हैं. जिससे पार्टनरशिप में बिजनेस में अगर आपके और पार्टनर दोनों में अच्छी समझदारी हो तो आप अपने मेहनत से बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं.
- प्रोफेशनल स्तर पर कुछ परेशानी आ सकती है. लेकिन डरे नहीं और स्किल से उस समस्या का समाधान करें. प्रेमी (Love partner) अब जल्द ही जीवनसाथी (life partner) बन सकता है और आपके प्रयास अब सफल होंगे.
- नई स्किल को सीखने का प्रयास करें, जिससे कि कोई टैलेंट शो के लिए आपके करियर के ऑप्शन खुल सकें.
ये भी पढ़ें: Mangal Margi Libra Rashifal 2025: मंगल मार्गी का तुला राशि पर क्या पड़ेगा प्रभाव, जानिए राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















