Budh Gochar 2025: शनि की कुंभ राशि में बुध का गोचर, इन राशियों के करियर, लव लाइफ में आ सकती है दिक्कत
Budh Gochar: बुध ग्रह जल्द ही अपनी चाल में परिवर्तन करने वाले हैं, बुध का गोचर कब होने वाला है और इसका प्रभाव करियर और लव के लिहाज से किन राशियों पर पड़ेगा जानते हैं.

Budh Gochar 2025: ग्रहों के राजकुमार कहे जाने वाले बुध ग्रह जल्द ही अपना राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. हर ग्रह अपने निश्चित समय के बाद अपना राशि परिवर्तन करता है. ज्ञान, बुद्धि और विवेक के कारक बुध ग्रह जल्द ही गोचर करेंगे. बुध ग्रह इस समय शनि की राशि मकर में विराजमान हैं. बुध का अगला गोचर वापस शनि की राशि कुंभ में होने जा रहा है.
कब है बुध का गोचर?
बुध का गोचर 11 फरवरी 2025, मंगलवार को दोपहर 12.58 मिनट पर होगा. बुध मकर राशि से कुंभ में प्रवेश करेंगे. बुध का राशि परिवर्तन कुछ राशियों के लिए फायदेमंद और कुछ राशियों के लिए परेशानी बन सकता है. आज जानते हैं उन राशियों के बारें में जिन को बुध के कुंभ राशि में गोचर से करियर और लव लाइफ में मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है.
इन राशियों को करना पड़ सकता मुश्किलों का सामना
तुला राशि (Libra)- तुला राशि वालों को बुध के कुंभ राशि में गोचर से सावधान रहने के जरुरत है. तुला राशि वालों को करियर में सावधान रहना होगा. इस दौरान वाद विवादस और संवाद से बचें, अन्यथा आप पर किसी प्रकार की कार्यवाही हो सकती है. फैमली के साथ भी मधुर रिश्ते स्थापित करें.
वृश्चिक राशि (Scorpio)- वृश्चिक राशि वालों के लिए ग्रहों के राजकुमार बुध का शनि की राशि कुंभ में गोचर मुश्किलों वाला हो सकता है. इस दौरान परिवार और शादीशुदा लाइफ में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही काम में भी दिक्कतें आ सकती है. जिसको लेकर आपको सावधान रहना होगा.
मकर राशि (Capricorn)- मकर राशि वालों को बुध के शनि की राशि कुंभ में गोचर से करियर मेम उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. किसी भी काम को लेकर हड़बड़ी करने से बचें.
Shani Dev: शनि मार्च के बाद नहीं देंगे किसी गलती की माफी, इस राशि के लोग कुछ न ही करें तो अच्छा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकार की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















