वृषभ साप्ताहिक राशिफल: नकारात्मक सोच बिगाड़ सकती है वृष राशि वालों का खेल, इस सप्ताह करियर में क्या है सबसे खास जानें
Taurus Weekly Horoscope : वृषभ राशि वालों के लिए ये सप्ताह खास है. ग्रहों की चाल आपकी राशि पर क्या प्रभाव डाल रही है, आइए जानते हैं

Taurus Weekly Horoscope : इस सप्ताह नकारात्मक सोच से बचना है, आपको हर चीज में आशान्वित रहना होगा. आशावादी व्यक्ति कमियों में भी अवसर खोज लेते हैं और वहीं निराशावादी व्यक्ति अवसर में कमियां खोजते हैं, इसलिए आपको बहुत पॉजिटिव रहना होगा. इस बात का भी प्रयास करना होगा कि नकारात्मक सोच वाले व्यक्तियों से भी दूर रहें और संगति उत्साहित एवं सकारात्मक सोच वाले व्यक्तियों के साथ हो. एक विशेष बात ध्यान रखनी है कि अपने भीतर की प्रतिभा को बाहर निकालने का प्रयास करना होगा आपको गुणों को सार्वजनिक करना होगा. मित्रों के प्रति प्रेम पूर्ण व्यवहार रखना होगा और इस बात का प्रयास सदैव करना होगा कि किसी से संबंध खराब न हो.
करियर- करियर को लेकर जो आप लर्निंग पिछले काफी लंबे समय से कर रहे हैं वह आप साकार होगी। अपने काम में मन लगाते हुए उसके गुण ज्ञान का भी अध्ययन करना होगा जो लोग शिक्षा क्षेत्र मैं है उन्हें सम्मान मिल सकता। इसके अतिरिक्त पत्रकारिता क्षेत्र के लोगों के लिए भी नए अवसर खुलेंगे। करियर में हर समय अपने को अपडेट रखना होगा नए-नए ज्ञान के स्रोत से लाभ लेना आपके स्वभाव में होनी चाहिए। जो लोग व्यापार कर रहे हैं उनके लिए समय थोड़ा आर्थिक रूप से चुनौतीपूर्ण हो सकता है लेकिन चिंता की बात नहीं है अत्यधिक लोन लेने से बचना चाहिए अपने प्रोडक्ट और व्यापार की बारीकियों को समझना होगा।
स्वास्थ्य- मानसिक रूप से आपको बहुत अधिक लोड लेने से बचना चाहिए इस समय ग्रहों की स्थिति मानसिक उलझन उत्पन्न कर सकती हैं जिसके कारण आप का रक्तचाप ऊपर नीचे हो सकता है। किसी भी तनाव को इतना अधिक न लें जिसका दुष्परिणाम आपके स्वास्थ्य पर पड़े। यदि आपको ऐसा लगे कि आप छोटी-छोटी चीजों को भूल रहे हैं, और यह समस्या निरंतर बढ़ रही है तो डॉक्टर की सलाह अवश्य लें और एक बार अपने आहार में पौष्टिक तत्वों का भी आकलन करें। इसके अतिरिक्त पेट के निचले हिस्से में दर्द हो सकता है अपने खानपान के समय को सुनिश्चित करना चाहिए.
सामाजिक - घर परिवार में संतुष्टि की कमी रहेगी परिजनों के द्वारा और आपके द्वारा भी एक दूसरे की कमियों को उजागर करने का सिलसिला जारी रहेगा। आपको समझदारी के साथ ऐसी परिस्थिति को समाप्त करना चाहिए यदि आपके मन मुताबिक कार्य न हो रहा हो तो भी अपने मन को खराब करना उचित नहीं है। पिता के साथ तालमेल बिगड़ सकता है इसलिए उनके प्रति सम्मान वह उनकी बातों का पालन करना आपके लिए प्राथमिकता होनी चाहिए। सामाजिक स्तर पर वृद्ध महिलाओं द्वारा आपको लाभ प्राप्त हो सकता है. यदि धार्मिक कार्यक्रमों में भी आपको बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का अवसर प्राप्त हो तो उसे हाथ से ना जाने दे.
यह भी पढ़ें:
Chanakya Niti : धन के मामले में 'चाणक्य' की इन बातों का जो रखता है ध्यान, वो कभी नहीं होता परेशान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















