एक्सप्लोरर
उज्जैन के राजा विक्रमादित्य भी हुए थे शनिदेव की साढ़ेसाती के शिकार, कृपा से सब फिर संवर गया
शनिदेव की कृपा से राजा रंक बन जाता है. रंक राजा बन जाता है. शनिदेव न्यायाधीश माने जाते हैं. उनकी दृष्टि से बच पाना किसी के लिए भी असंभव है.

उज्जैन के प्रतापी राजा विक्रमादित्य पर भी शनिदेव की साढ़े साती प्रारंभ हुई तो वे विपत्ति में घिर गए. पौराणिक कथाओं के अनुसार घोड़े की सवारी के दौरान घोड़ा उन्हें घने जंगल में गिरा कर भाग गया. उन्हें चोट लग गई. घायल राजा भूखे प्यासे भटकते रहे, तब एक ग्वाले ने उन्हें पानी पिलाया.
राजा विक्रमादित्य नगर को चल दिए और खुद का नाम पहचान छिपाकर ठहरने की व्यवस्था देखने लगे. अपना नाम वीका बताया. वहां वे एक सेठ की दुकान पर रुके. उस दिन सेठ की अच्छी बिक्री हुई. सेठ खुश होकर उन्हें अपने घर ले गया. वहां खूंटी पर एक हार टंगा था जिसे खूंटी ही निगल गयी. सेठ ने वीका को चोर समझा और कोतवाल को पकड़वा दिया. वहां राजा ने भी उसे चोर समझ कर कठोर सजा दे दी. वीका को नगर के बाहर फिंकवा दिया. वहाँ वीका को एक तेल पिरोने वाला मिला. उसने उसे तेल पेरने के कोल्हू में चलाने बिठा दिया. घायल राजा किसी तरह हांकने में जुुट गया. कुछ दिनों बाद राजा विक्रमादित्य की शनि दशा समाप्त हो गयी तो वीका मल्हार गाने लगा. वीका का गाना राजकुमारी मनभावनी को गाना बहुत पसंद आया उसने उस गाने वाले से ही विवाह करने का प्रण लिया. गाने वाले की खोज हुई. वीका को खोजकर उससे राजकुमारी का विवाह कर दिया गया. राजा को पता चला कि उसकी इस दुर्गति का कारण शनिदेव की दृष्टि है. उन्होंने शनिदेव की भक्तिभाव से पूजा की. गरीबों को खाना खिलाया. साथ ही चींटियों आदि को आटा डाला. सुबह शनिदेव की कृपा से घायल राजा पूर्ण स्वस्थ हो गए. वीका ने राजकुमारी को बताया कि वे उज्जैन का राजा विक्रमादित्य हैं. सभी अत्यंत प्रसन्न हुए. सेठ ने जब सुना तो उसने भी क्षमा मांगी और अपनी कन्या श्रीकंवरी का विवाह उनसे कर दिया. इधर शनिदेव की कृपा से उस खूंटी ने फिर से हार उगल दिया. कुछ समय पश्चात राजा अपनी दोनों रानियों सहित उज्जैन नगरी पहुंचे वहां उनका स्वागत हुआ और नगर में दीपावली मनाई गई.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऐस्ट्रो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
बॉलीवुड
Advertisement


470
Active
29033
Recovered
165
Deaths
Last Updated: Sat 19 July, 2025 at 10:52 am | Data Source: MoHFW/ABP Live Desk