धनु राशिफल 1 अगस्त: चंद्रमा रहेंगे आज धनु राशि में, दिलाने जा रहे हैं लाभ, न करें ये काम
Sagittarius Horoscope In Hindi: धनु राशि में आज चंद्रमा रहेंगे. पंचांग के अनुसार आज त्रयोदशी की तिथि है और नक्षत्र मूल है. आज के दिन सूर्य कर्क राशि में गोचर कर रहे हैं. आइए जानते हैं धनु राशि का आज का राशिफल.

Aaj Ka Rashifal: धनु राशि वालों के लिए आज विशेष है. मन के कारक चंद्रमा आज आपकी राशि में रहेंगे. धनु राशि के जातक आज प्रसन्न रहेंगे और हर कार्य को उत्साह से करेंगे. कुछ तनाव हो सकता है. लेकिन धन लाभ की स्थिति बन रही है.
आज का स्वभाव: धनु राशि वाले आज आलस का त्याग कर सभी कार्यो को समय पर पूरा करने में सक्षम है. आज जो भी कार्य करेंगे उसमें सफलता मिलने की संभावना अधिक रहेगी. धनु राशि के जातक आज क्रोध से बचें और वाणी को खराब न करें. दांपत्य जीवन मधुर रहेगा और लव पार्टनर का भी पूरा सहयोग प्राप्त होगा.
सेहत: धनु राशि वाले जातक आज सेहत का ध्यान रखें. लापरवाही करना सेहत के लिए ठीक नहीं है. मौसमी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं. इसलिए सावधानी बरतें और स्वच्छता का पूरा ध्यान रखें. आंखों से जुड़ी कोई समस्या हो सकती है.
करियर: जॉब और बिजनेस में लाभ की स्थिति बनी हुई है. जॉब करने वालों को आज नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. व्यापार से जुड़ी छोटी यात्राएं भी कर सकते हैं. नए लोगों से संपर्क होगा. किसी नए कार्य को भी आरंभ कर सकते हें.
धन की स्थिति: धन के मामले में आज लाभ की स्थिति बन रही है. इसलिए परिश्रम करने में पीछे न रहें. क्योंकि जितनी आज मेहनत करेंगे उतना लाभ होगा. लेनदेन के मामले में सावधानी बरतें. रूका हुआ धन भी प्राप्त हो सकता है. निवेश को लेकर योजना बना सकते हैं.
आज का उपाय: हनुमान जी की पूजा करें. किसी नए कार्य को आरंभ करने जा रहे हैं तो गणेश जी का स्मरण जरूर करें. माता का आर्शीवाद लें. कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. सफेद वस्त्र पहनें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















